ETV Bharat / state

मिथिला के विश्व प्रसिद्ध सिक्की आर्ट पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण, देश-विदेश में होगा प्रचार-प्रसार - मिथिला पेंटिंग

दरभंगा के सिक्की आर्ट को विश्व पटल पर लाने के लिए डाक विभाग आगे आया है. निदेशक डाक सेवा शंकर प्रसाद ने आज बिहार के विख्यात सिक्की आर्ट पर सिक्की घास से निर्मित कलाकृति और बिहार के सिक्की घास उत्पाद पर विशेष आवरण का विमोचन किया. पढ़ें पूरी खबर.

सिक्की आर्ट
सिक्की आर्ट
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 10:30 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा की मिथिला पेंटिंग (Mithila Painting of Darbhanga) देश-विदेश में काफी मशहूर है. वहीं, दरभंगा के सिक्की आर्ट (Sikki Art of Darbhanga) को अब डाक विभाग ने जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. जिसके तहत निदेशक डाक सेवा शंकर प्रसाद ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कौशल विकास और वोकल फॉर लोकल के क्षेत्र में बिहार के विख्यात सिक्की आर्ट पर सिक्की घास से निर्मित कलाकृति (Sikki Grass Artwork) और बिहार के सिक्की घास उत्पाद पर विशेष आवरण का विमोचन किया.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: एक सितंबर से शुरू हो सकती है पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस, कोच में होंगी ये सुविधाएं

विमोचन के उपरान्त निदेशक डाक सेवा उत्तरी प्रक्षेत्र शंकर प्रसाद ने कहा कि सिक्की घास शिल्प बिहार और मिथिला की सबसे लोकप्रिय हस्तशिल्प में से एक है. जो इस इलाके में पाई जाने वाली एक विशेष प्रकार की घास से बनाया जाता है. जिसे सिक्की कहा जाता है. उन्होंने कहा कि ये उत्पाद प्राकृतिक, दस्तकारी, स्टाइलिश, आकर्षक, सुंदर और किफायती हैं. ये उत्पाद पूरे भारत में निर्मित उच्च गुणवत्ता के व्यापार, पर्यावरण के अनुकूल और वास्तविक हस्तशिल्प उत्पादों का पर्याय हैं.

उन्होंने कहा कि जहां हम स्मारक डाक टिकट या विशेष डाक टिकट जारी नहीं कर सकते, वहां विशेष आवरण जारी कर उत्पाद को राष्ट्रीय पटल पर लाते हैं. इस विशेष आवरण के माध्यम से डाक विभाग सिक्की घास के उत्पादों को देश-विदेश में प्रमोट करेगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में पंचायत चुनाव: तेजस्वी का जलवा रहेगा बरकरार!

दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद ने बताया कि डाक विभाग ने सिक्की ग्रास कला उत्पाद और सिक्की प्रतीक चिह्न का विमोचन कर इसे राष्ट्रीय पटल पर लाने का काम किया है. अब जनमानस में इस उत्पाद को लेकर और ज्यादा चेतना बढ़ेगी. जिससे यह कुटीर उद्योग जो गांव-गांव में फैला है, उसमें विकास संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा की मिथिला पेंटिंग (Mithila Painting of Darbhanga) देश-विदेश में काफी मशहूर है. वहीं, दरभंगा के सिक्की आर्ट (Sikki Art of Darbhanga) को अब डाक विभाग ने जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. जिसके तहत निदेशक डाक सेवा शंकर प्रसाद ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कौशल विकास और वोकल फॉर लोकल के क्षेत्र में बिहार के विख्यात सिक्की आर्ट पर सिक्की घास से निर्मित कलाकृति (Sikki Grass Artwork) और बिहार के सिक्की घास उत्पाद पर विशेष आवरण का विमोचन किया.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: एक सितंबर से शुरू हो सकती है पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस, कोच में होंगी ये सुविधाएं

विमोचन के उपरान्त निदेशक डाक सेवा उत्तरी प्रक्षेत्र शंकर प्रसाद ने कहा कि सिक्की घास शिल्प बिहार और मिथिला की सबसे लोकप्रिय हस्तशिल्प में से एक है. जो इस इलाके में पाई जाने वाली एक विशेष प्रकार की घास से बनाया जाता है. जिसे सिक्की कहा जाता है. उन्होंने कहा कि ये उत्पाद प्राकृतिक, दस्तकारी, स्टाइलिश, आकर्षक, सुंदर और किफायती हैं. ये उत्पाद पूरे भारत में निर्मित उच्च गुणवत्ता के व्यापार, पर्यावरण के अनुकूल और वास्तविक हस्तशिल्प उत्पादों का पर्याय हैं.

उन्होंने कहा कि जहां हम स्मारक डाक टिकट या विशेष डाक टिकट जारी नहीं कर सकते, वहां विशेष आवरण जारी कर उत्पाद को राष्ट्रीय पटल पर लाते हैं. इस विशेष आवरण के माध्यम से डाक विभाग सिक्की घास के उत्पादों को देश-विदेश में प्रमोट करेगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में पंचायत चुनाव: तेजस्वी का जलवा रहेगा बरकरार!

दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद ने बताया कि डाक विभाग ने सिक्की ग्रास कला उत्पाद और सिक्की प्रतीक चिह्न का विमोचन कर इसे राष्ट्रीय पटल पर लाने का काम किया है. अब जनमानस में इस उत्पाद को लेकर और ज्यादा चेतना बढ़ेगी. जिससे यह कुटीर उद्योग जो गांव-गांव में फैला है, उसमें विकास संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.