दरभंगा: बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आलोक में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पुरानी मुंसफी मोहल्ले पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने अपराधियों का बचाव करते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया. पत्थरबााजी की परवाह ना करते हुए पुलिस ने चार लोगोंं को गिरफ्तार किया. पत्थरबाजी के दौरान पुलिस बल में शामिल एक जवान घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: बंगाल में किसी से गठबंधन नहीं, अकेले चुनाव लड़ेगी JDU, सीटों की घोषणा जल्द: आरसीपी सिंह
बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी
वहीं, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पुरानी मुंसफी मुहल्ले में आठ-दस अपराधियों के इक्कठा होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए गयी थी. इस दौरान स्थानीय मो.आरजू नामक अपराधी को बचाने के लिए पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें आरजू भागने ने सफल रहा. वहीं, उसका एक साथी मो. कैफ हथियार के साथ पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: सिंहवाड़ा प्रखंड के नाजिर तो रिश्वतखोर निकले, वीडियो वायरल
आधा दर्जन अपराधियो के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि हमले के दौरान भीड़ की तरफ से फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पर हमला करने के मामले चार लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई है. अपराध की योजना बना रहे आधे दर्जन अन्य अपराधियो को भी नामजद किया गया है.