दरभंगाः जिले के मब्बी थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पंप के मैनेजर से अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 6 लाख 82 हजार रूपए लूट लिए. सूचना मिलते ही दरभंगा पुलिस हरकत में आई और जिले में नाकाबंदी कर 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधी के पास से लूट के रूपए के साथ एक लोडेड देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया.
पकड़े गए 6 लुटेरे
बताया जा रहा है कि मब्बी थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित भगवती पेट्रोलियम रिलायंस पंप के मैनेजर राजेश कुमार चौधरी से रात में अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर 6 लाख 82 हजार 730 रूपए लूटकर भागने लगे. उसी दौरान मब्बी थाना के गश्ती की गाड़ी उधर से गुजर रही थी. पेट्रोलिंग पार्टी ने हल्ला सुनकर गाड़ी को रोकी और मामले की जानकारी ली. गश्ती दल को पता चला कि कुछ अपराधी लूट के रुपए लेकर खेत की ओर भाग गए हैं और गैंग के बाकी सदस्य सफेद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठकर भाग निकले हैं. वहीं पेट्रोलिंग पार्टी ने इसकी सूचना तत्काल एसएसपी को दी और एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर 6 अपराधी को लूट के रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया.