दरभंगा: हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र से नदियों का जलस्तर घटने की सूचना मिल रही है. इस प्रखंड के 14 पंचायतों में बाढ़ से लोग परेशान थे. ऐसे में नदियों का जलस्तर घटने से इलाके से लगभग 1 फीट पानी निकल चुका है, लेकिन इन सभी के बीच बाढ़ पीड़ितों के सामने एक नई मुसीबत सामने आ रही है.
बाढ़ के बाद निकल रहे विषैले सांप
बाढ़ का पानी घटने के बाद लोग अपने घरों की साफ-सफाई में लग गए हैं. ऐसे में बाढ़ का पानी घरों में घुसे होने की वजह से घर के अंदर कई विषैले सांपों का आगमन हो चुका है. इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में विछावन पर एक विशाल सांप देख परिजन घबरा गए. उसी गांव की एक अन्य महिला को सांप ने काट लिया था, जिसको लेकर गांव के लोग इलाज के लिए शहर ले गए.
बाढ़ के बाद बढ़ी समस्या
घर में सांप निकलने के बाद गृह स्वामी ने बताया कि बाढ़ का पानी घट रहा है, लेकिन समस्या और बढ़ गया है. बिछावन पर सांप को देखकर सभी लोग घबरा गए. ऐसे में सांप काट लेता तो फिर इस बाढ़ की त्रासदी में अस्पताल ले जाना भी मुश्किल था और समय पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कोई भी घटना घट सकती थी.