दरभंगा: पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से सोमवार 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. जिला प्रशासन ने दरभंगा एनआईसी में वर्चुअल मीटिंग की तैयारी की है.
पीएम को दिया धन्यवाद
कोरोना काल में साहसिक काम के लिए 2021 का राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ज्योती को चुना गया है. इस खबर से ज्योती और उसके परिवार वालों में खुशी की लहर है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
साइकिल से गुरुग्राम से दरभंगा का सफर किया था तय
बता दें कि ज्योति कोरोना काल में अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठा कर गुरुग्राम से करीब 12 सौ किमी दरभंगा लाई थी. साइकिल गर्ल ज्योति को कुछ दिनों पहले भारत सरकार का नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
ये भी पढेः कोरोना काल में बनी थी साहस की निशानी, बीमार पिता को गुरुग्राम से ले आई थी दरभंगा
कौन हैं 'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी
- ज्योति दरभंगा के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है.
- अपने पिता के साथ गुड़गांव में रहा करती थी.
- ज्योति केे पिता मोहन पासवान ई-रिक्शा चलाने का काम किया करते थे.
- लॉकडाउन के बीच ही ज्योति के पिता का एक्सीडेंट हो गया था.
- इस बीच आर्थिक परेशानियों से जूझ रही ज्योति ने एक पुरानी साइकिल खरीद कर अपने पिता को लेकर गुड़गांव से दरभंगा तक का सफर मात्र छह दिनों में तय किया था.
- ज्योति,1,200 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर गुड़गांव से बिहार के दरभंगा में अपने गांव पहुंची थीं.
- ज्योति की खबर को राष्ट्रपति ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने भी ट्वीट किया.