ETV Bharat / state

दरभंगा: नगर निगम की लापरवाही से शहर के लोग भुगत रहे खामियाजा

दरंभगा शहर में पिछले 5 महीने से जलजमाव की स्थिति बना हुआ है. वहीं नगर निगम ने वार्डों का निरीक्षण नहीं किया है. वार्डों के स्थानीय लोगों ने नगर निगम की लापरवाही का आरोप लगाया है. अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं किया है.

darbhanga
दरभंगा में जलजमाव
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:46 PM IST

दरभंगा: इन दिनों दरभंगा शहर में जलजमाव की स्थित बनी हुई है. शहर के वार्ड 1, 2, 3, 4, 15, 16 और 17 के कई मोहल्लों में जलजमाव ने नरकीय बना दिया है. इन इलाकों में रह रहे लोग पिछले पांच महीनों से जलजमाव के बीच जीवनयापन कर रहे हैं.

दरअसल, नगर निगम ने इन इलाकों से जल निकासी के लिए लाखों रुपये खर्च कर नाले निर्माण तो शुरु कराया, लेकिन अधिकांश जगह नाले निर्माण अधूरे रह गए. कई जगह नाले बनकर तैयार हुए, लेकिन उनकी कनेक्टिवटी शहर से बाहर नहीं हो सकी. इसकी वजह से इन इलाकों में जलजमाव स्थाई बन रह गई है.

क्या कहते हैं वार्ड के स्थानीय लोग

वार्ड 4 के आशुतोष कुमार झा ने कह कि जलजमाव की स्थिति बारिश शुरु होने के समय से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि नाले बने है किसी काम के नहीं हैं क्योंकि उनके ऊपर से पानी ओवरफ्लो होकर मोहल्लों में फैल रहा है. कई जगह नाले आधे-अधूरे बने हैं तो कई जगह पानी की निकासी के लिए उनको बाहर जोड़ा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि जलजमाव के कारण बुर्जुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

ईटीवीे भारत की रिपोर्ट

वार्ड 3 के अनुप्रिया ने कहा कि उनके मोहल्ले में हर साल जलजमाव रहता है. लेकिन इस साल नाला निर्माण बनने के बाद स्थिति और खराब हो गई है. पानी की निकासी बंद है. उन्होंने कहा कि 5 महीनों से जलजमाव लगा हुआ है. अगले कई महीनों जलजमाव की स्थिति बना रहेगा. नगर निगम उन लोगों की सुध नहीं ले रहा है.

इस मामले में वार्ड 15 की पार्षद सुचित्रा रानी ने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से शहर के कई इलाकों में लंबे समय से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने स्वीकार किया कि इसके लिए नगर निगम जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि जलनिकासी के लिए जो पंप सेट लाए गए हैं. उनका सही से इस्तेमाल नहीं हो रहा है. साथ ही सफाई मजदूरों की कमी से नालों और गंदगी की सफाई नहीं हो पा रही है.

दरभंगा: इन दिनों दरभंगा शहर में जलजमाव की स्थित बनी हुई है. शहर के वार्ड 1, 2, 3, 4, 15, 16 और 17 के कई मोहल्लों में जलजमाव ने नरकीय बना दिया है. इन इलाकों में रह रहे लोग पिछले पांच महीनों से जलजमाव के बीच जीवनयापन कर रहे हैं.

दरअसल, नगर निगम ने इन इलाकों से जल निकासी के लिए लाखों रुपये खर्च कर नाले निर्माण तो शुरु कराया, लेकिन अधिकांश जगह नाले निर्माण अधूरे रह गए. कई जगह नाले बनकर तैयार हुए, लेकिन उनकी कनेक्टिवटी शहर से बाहर नहीं हो सकी. इसकी वजह से इन इलाकों में जलजमाव स्थाई बन रह गई है.

क्या कहते हैं वार्ड के स्थानीय लोग

वार्ड 4 के आशुतोष कुमार झा ने कह कि जलजमाव की स्थिति बारिश शुरु होने के समय से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि नाले बने है किसी काम के नहीं हैं क्योंकि उनके ऊपर से पानी ओवरफ्लो होकर मोहल्लों में फैल रहा है. कई जगह नाले आधे-अधूरे बने हैं तो कई जगह पानी की निकासी के लिए उनको बाहर जोड़ा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि जलजमाव के कारण बुर्जुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

ईटीवीे भारत की रिपोर्ट

वार्ड 3 के अनुप्रिया ने कहा कि उनके मोहल्ले में हर साल जलजमाव रहता है. लेकिन इस साल नाला निर्माण बनने के बाद स्थिति और खराब हो गई है. पानी की निकासी बंद है. उन्होंने कहा कि 5 महीनों से जलजमाव लगा हुआ है. अगले कई महीनों जलजमाव की स्थिति बना रहेगा. नगर निगम उन लोगों की सुध नहीं ले रहा है.

इस मामले में वार्ड 15 की पार्षद सुचित्रा रानी ने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से शहर के कई इलाकों में लंबे समय से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने स्वीकार किया कि इसके लिए नगर निगम जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि जलनिकासी के लिए जो पंप सेट लाए गए हैं. उनका सही से इस्तेमाल नहीं हो रहा है. साथ ही सफाई मजदूरों की कमी से नालों और गंदगी की सफाई नहीं हो पा रही है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.