दरभंगा: जिले में ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में जाप कार्यकर्ताओं का राजभवन मार्च, पुलिस हिरासत में 3 नेता
छोटे बच्चे और बुजूर्गों को ज्यादा परेशानी
गांव से लेकर शहर तक की जिंदगी मानों इस ठंड में जम सी गई हो. लोग किसी तरह अलाव के सहारे जी रहे हैं. छोटे बच्चे और बुजूर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप के ट्वीट पर बोले JDU नेता- 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है'
प्रशासन से मदद की गुहार
लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से कंबल का वितरण नहीं किया गया है और ना ही अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध करायी जा रही है. ऐसे में गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.