दरभंगा/मधुबनी: बेखौफ बदमाशों ने मधुबनी जिले के सकरी में पेट्रोल पंप पर लूटपाट के बाद हत्या को अंजाम दिया. दिनदहाड़े हुए इस अपराध से लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला. आक्रोशित लोगों ने दरभंगा जिले के सीमावर्ती रैयाम थाना में जमकर बवाल काटा. लोगों ने थाना परिसर में आगजनी भी की.
जानकारी के मुताबिक गुस्साए ग्रामीणों ने रैयाम थाना में काफी देर तक तोड़फोड़ की. उन्होंने वहां फर्नीचरों में आग लगा दी. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा एसएसपी बाबूराम रैयाम थाने पहुंचे. वहां उन्होंने उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित
बता दें कि लापरवाही के आरोप में रैयाम थानाध्यक्ष राम किशोर राय को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी बाबू राम ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लूट और हत्या की घटना के बाद विधि-व्यवस्था संभालने के लिए रैयाम थाने की पुलिस भी मधुबनी गई थी. वहां से लौटने के बाद आक्रोशित लोग भी सीमावर्ती रैयाम थाना पहुंच गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
पूरी खबर: मधुबनी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर पेट्रोल पंप मालिक की हत्या, 6 लाख रुपये की लूट
उपद्रवियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
एसएसपी बाबू राम ने कहा कि थाना प्रभारी ने तत्काल एहतियातन कदम नहीं उठाए. न तो उन्होंने लोगों को हटाया और न ही घटना की वीडियोग्राफी करवाई, इसलिए उन्हें हटाया गया. वहीं, जो लोग उपद्रव फैला रहे थे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सारे नुकसान का भुगतान उन्हीं से करवाया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि रैयाम मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र से सटा हुआ है. इसलिए ग्रामीणों ने इसे निशाना बनाया.