दरभंगा: जिले के सबसे बड़े डीएमसीएच अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि अस्पताल में नेमोलाइजेशन मशीन में खराबी आने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने सड़क पर उतरकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही गुस्साए लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया.
परिजनों का आरोप
परिजनों ने बताया कि यहां पर डॉक्टर नेमोलाइजेशन की मशीन लाने को कहते हैं, जबकि ये जिम्मेदारी अस्पताल की होती है. उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल में लगे तीनों मशीन एक साथ खराब हैं. परिजनों ने ये भी कहा कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है.
'आरोप निराधार'
वहीं, शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष के एन मिश्रा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में मात्र 2 बच्चों की मौत हुई. जिसमें एक निमोनिया से पीड़ित था. डॉक्टर के एन मिश्रा ने कहा कि जिस बच्चे की मौत पर लोग हंगामा कर रहे हैं, उसकी मौत दिमागी बुखार के कारण हुई है. इस केस में नेमोलाइजेशन मशीन की आवश्यकता नहीं होती.