ETV Bharat / state

दरभंगा में वज्रपात से कई लोगों की मौत, डीएम ने परिजनों को मुआवजा देने का दिया निर्देश - बाढ़ आपदा पर समीक्षा बैठक

बहेड़ी, बिरौल, हनुमाननगर एवं बहादुरपुर में वज्रपात की वजह से एक-एक लोगों की मौत हुई है. सभी मृतक के परिजनों को एक दिन के अंदर ही मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम दरभंगा बुलाई गई है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:27 PM IST

दरभंगाः बिहार में तेज हवाओं के साथ कई जिले में मूसलाधार बारिश हुई है. वहीं, कई दरभंगा जिले में वज्रपात से कई लोगों की जान गई है. मृतकों के परिजनों को जिलाधिकारी ने सहायता राशि आज ही भुगतान करने का निर्देश दिया. गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में बाढ़ आपदा पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन ने बहेड़ी, बिरौल, हनुमाननगर और बहादुरपुर के सीओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

बहेड़ी, बिरौल, हनुमाननगर एवं बहादुरपुर में वज्रपात से एक-एक लोग की मौत हुई है. इन प्रखंडो के संबंधित अंचलाधिकारी को डीएम ने मृतकों के निकटतम आश्रित को आपदा प्रावधान के तहत अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान आज ही करने का निर्देश दिया. सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की राशि सौंपी जाएगी.

darbhanga
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते डीएम

संकट में हर संभव मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध
वहीं, जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को किसी भी व्यक्ति के बाढ़, वज्रपात के कारण मृत्यु होने पर आपदा प्रावधान के तहत उनके आश्रितों को तुरंत अनुदान की राशि भुगतान कर देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जाएगी. इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि संकट के समय में लोगों तक हर सम्भव सहायता पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

darbhanga
बैठक करते जिलाधिकारी

बिरौल में रहेगी एनडीआरएफ की टीम
जिले के सभी बीडीओ और सीओ नदियों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति पर नजर रखेंगे. वहीं, पल-पल का अपडेट जिला आपदा कार्यालय में भेजते रहेंगे. एनडीआरएफ की 24 सदस्यीय टीम पूरे साजो समान के साथ दरभंगा आ चुकी है. जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार से टीम मेंबर और मोटर बोट की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है. वहीं, आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्य एक टीम बिरौल में रहेगी.

दरभंगाः बिहार में तेज हवाओं के साथ कई जिले में मूसलाधार बारिश हुई है. वहीं, कई दरभंगा जिले में वज्रपात से कई लोगों की जान गई है. मृतकों के परिजनों को जिलाधिकारी ने सहायता राशि आज ही भुगतान करने का निर्देश दिया. गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में बाढ़ आपदा पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन ने बहेड़ी, बिरौल, हनुमाननगर और बहादुरपुर के सीओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

बहेड़ी, बिरौल, हनुमाननगर एवं बहादुरपुर में वज्रपात से एक-एक लोग की मौत हुई है. इन प्रखंडो के संबंधित अंचलाधिकारी को डीएम ने मृतकों के निकटतम आश्रित को आपदा प्रावधान के तहत अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान आज ही करने का निर्देश दिया. सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की राशि सौंपी जाएगी.

darbhanga
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते डीएम

संकट में हर संभव मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध
वहीं, जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को किसी भी व्यक्ति के बाढ़, वज्रपात के कारण मृत्यु होने पर आपदा प्रावधान के तहत उनके आश्रितों को तुरंत अनुदान की राशि भुगतान कर देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जाएगी. इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि संकट के समय में लोगों तक हर सम्भव सहायता पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

darbhanga
बैठक करते जिलाधिकारी

बिरौल में रहेगी एनडीआरएफ की टीम
जिले के सभी बीडीओ और सीओ नदियों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति पर नजर रखेंगे. वहीं, पल-पल का अपडेट जिला आपदा कार्यालय में भेजते रहेंगे. एनडीआरएफ की 24 सदस्यीय टीम पूरे साजो समान के साथ दरभंगा आ चुकी है. जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार से टीम मेंबर और मोटर बोट की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है. वहीं, आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्य एक टीम बिरौल में रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.