दरभंगाः बिहार में तेज हवाओं के साथ कई जिले में मूसलाधार बारिश हुई है. वहीं, कई दरभंगा जिले में वज्रपात से कई लोगों की जान गई है. मृतकों के परिजनों को जिलाधिकारी ने सहायता राशि आज ही भुगतान करने का निर्देश दिया. गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में बाढ़ आपदा पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन ने बहेड़ी, बिरौल, हनुमाननगर और बहादुरपुर के सीओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
बहेड़ी, बिरौल, हनुमाननगर एवं बहादुरपुर में वज्रपात से एक-एक लोग की मौत हुई है. इन प्रखंडो के संबंधित अंचलाधिकारी को डीएम ने मृतकों के निकटतम आश्रित को आपदा प्रावधान के तहत अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान आज ही करने का निर्देश दिया. सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की राशि सौंपी जाएगी.
संकट में हर संभव मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध
वहीं, जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को किसी भी व्यक्ति के बाढ़, वज्रपात के कारण मृत्यु होने पर आपदा प्रावधान के तहत उनके आश्रितों को तुरंत अनुदान की राशि भुगतान कर देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जाएगी. इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि संकट के समय में लोगों तक हर सम्भव सहायता पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
बिरौल में रहेगी एनडीआरएफ की टीम
जिले के सभी बीडीओ और सीओ नदियों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति पर नजर रखेंगे. वहीं, पल-पल का अपडेट जिला आपदा कार्यालय में भेजते रहेंगे. एनडीआरएफ की 24 सदस्यीय टीम पूरे साजो समान के साथ दरभंगा आ चुकी है. जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार से टीम मेंबर और मोटर बोट की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है. वहीं, आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्य एक टीम बिरौल में रहेगी.