दरभंगाः जिले में बागमती नदी का कहर जारी है. केवटी प्रखंड के गोपालपुर में सुरक्षा बांध टूटने के बाद पिंडारुच और हरिहरपुर पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है. लोगों के घर-आंगन और चूल्हे-चौके तक पानी में डूब गए हैं. पशुओं के चारे पर भी आफत हो गई है.
बारिश से बढ़ी परेशानी
पालतू पशु चारे के लिए टकटकी लगाए खड़े हैं. बड़ी मुश्किल से बाढ़ के पानी में जान जोखिम में डाल कर लोग पशुओं के लिए चारा जुटा पा रहे हैं. लोग अपने माल-मवेशियों के साथ सड़क पर प्लास्टिक शीट तान कर रात काट रहे हैं. ऊपर से लगातार हो रही बारिश से उनकी परेशान बढ़ गई है.
जान जोखिम में डालकर कर रहे चारे का इंतजाम
स्थानीय पुनीता देवी ने बताया कि गांव में घर-घर पानी घुसा है. चूल्हा-चौका पानी में डूबा हुआ है. बाल-बच्चों के लिए खाने का इंतजाम करना तो मुश्किल है ही ऊपर से माल-मवेशियों के चारे की भी आफत हो गई है. चारा लाने के लिए पानी में घुस कर जान जोखिम में डालते हैं, तब कहीं जाकर घास ला पाते हैं. मुखिया-सरपंच कोई देखने और पूछने नहीं आ रहा है.
सता रहा सांप और विषैले कीड़ों का डर
स्थानीय विश्वेश्वर पासवान ने बताया कि लोग सड़क पर आशियाना बना रहे हैं. खुद से बांस-बल्ले और प्लास्टिक जुटा कर झोपड़ी बना रहे हैं. उनके पशु रोड पर ही बंधे हैं. लेकिन बारिश की वजह से यहां भी चैन नहीं है. सांप और विषैले कीड़े-मकोड़ों के काटने के डर के साथ लोग रात काट रहे हैं.
नहीं मिली कोई मदद
वहीं, स्थानीय रामनारायण पासवान ने कहा कि घर छोड़कर हमलोग सड़क पर आ गए हैं. न तो खाने-पीने का कोई ठिकाना है न ही रहने का. पानी में खड़े हैं और ऊपर से बारिश भी हो रही है. लेकिन अब तक प्रशासन या सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.