ETV Bharat / state

दरभंगा में शुरू हुआ चलता-फिरता वाटर एटीम, लोगों की बुझा रहा है प्यास - जलसंकट

दरभंगा को सरकार की तरफ से दो मोबाइल वाटर एटीएम दिया गया है. यह वाटर मशीन घूम-घूम कर राहगीरों की प्यास बुझा रही है. दरभंगा के लोगों ने इस तरह की मशीन हर चौराहे पर लगाने की अपील की है.

दरभंगा में चलंत वाटर एटीम
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:55 AM IST

दरभंगा: इस समय पूरा बिहार जल संकट से जूझ रहा है. इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलते ही प्यास लगने लगती है. जिसके बाद लोग पानी की तलाश शुरू कर देते हैं. इससे छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने एक पहल की है.

दरभंगा जिला में चल रहे जलसंकट के बीच प्रशासन ने जिलावासी को बड़ी राहत दी है. जिले में हिट वेब को ध्यान में रखते हुए चलंत वाटर एटीएम शुरू किया गया है. यह वाटर एटीएम गरीब व राहगीरों को घूम-घूम कर निःशुल्क पानी पिला कर राहत दे रहा है.

दरभंगा में चलंत वाटर एटीम

आरओ सिस्टम से लैस है वाटर एटीएम
सरकार की तरफ से शुरू किए गए चलंत वाटर एटीएम की पहल पर लोग धन्यवाद दे रहे हैं. यह मशीन पूरी तरह से जर्मन टेक्नोलॉजी से निर्मित है. 500 लीटर की पानी टंकी वाला वाटर एटीएम आरओ सिस्टम से लैस है. इसका पानी पुरी तरह से शुद्ध और पीने योग्य है.

darbhanga
मोबाईल वाटर एटीएम

राहगीरों की प्यास बुझा रही वाटर एटीएम
जिले में जलस्तर गिरने के साथ पानी की किल्लत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दरभंगा को सरकार की तरफ से दो मोबाइल वाटर एटीएम दिया गया है. यह वाटर मशीन घूम-घूम कर राहगीरों की प्यास बुझा रही है. हरे बटने को दबाते ही मशीन से एक ग्लास पानी निकलता है.

पहल की तारीफ कर रहे लोग
वहीं वाटर एटीएम चालक बलिराम राय बताते हैं कि लोग जिज्ञासा से इस के बारे में पूछते हैं. लोगों को बताना पड़ता है कि सरकार की तरफ से यह सेवा फ्री में उपलब्ध करायी जा रही है. पानी पीने के बाद सरकार के इस पहल की लोग तारीफ भी करते हैं. 500 लीटर टंकी वाली मशीन का पानी लगभग तीन से चार घंटा चलता है. आवश्यकतानुसार इसमें तीन से चार बार पानी भरना पड़ता है.

darbhanga
पहल की तारीफ करते राहगीर

हर चौराहे पर लगे वाटर एटीएम
प्यासे राहगीर भी वाटर एटीएम का पानी पीकर सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं. राहगीर का कहना है कि यह अच्छी पहल है. इस तपती गर्मी में घर से निकलने के बाद पानी पीने के लिए भटकना पड़ता है. ऐसे में इससे प्यास बुझाकर अच्छा लगा. राहगीर सुभाष शर्मा कहते हैं कि वास्तव में यह पानी पीने योग्य है. इस तरह चलता-फिरता पानी एटीएम जिले के हर चौक चौराहे पर लगाना चाहिए ताकि भीषण जल संकट में लोगो को राहत मिल सके.

darbhanga
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन

रोजाना बैठक कर रहे डीएम
वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि वाटर एटीएम विशेष रूप से प्रार्थना कर मंगवायी गई है. तत्काल में 2 मोबाइल वाटर एटीएम मिला है. हमलोगों ने और भी वाटर एटीएम की मांग की है. ताकि लोगों को जल संकट के समय शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो सके. जिले में जलसंकट से निपटने के लिए प्रतिदिन बैठक कर के निगरानी कर रहे हैं.

दरभंगा: इस समय पूरा बिहार जल संकट से जूझ रहा है. इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलते ही प्यास लगने लगती है. जिसके बाद लोग पानी की तलाश शुरू कर देते हैं. इससे छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने एक पहल की है.

दरभंगा जिला में चल रहे जलसंकट के बीच प्रशासन ने जिलावासी को बड़ी राहत दी है. जिले में हिट वेब को ध्यान में रखते हुए चलंत वाटर एटीएम शुरू किया गया है. यह वाटर एटीएम गरीब व राहगीरों को घूम-घूम कर निःशुल्क पानी पिला कर राहत दे रहा है.

दरभंगा में चलंत वाटर एटीम

आरओ सिस्टम से लैस है वाटर एटीएम
सरकार की तरफ से शुरू किए गए चलंत वाटर एटीएम की पहल पर लोग धन्यवाद दे रहे हैं. यह मशीन पूरी तरह से जर्मन टेक्नोलॉजी से निर्मित है. 500 लीटर की पानी टंकी वाला वाटर एटीएम आरओ सिस्टम से लैस है. इसका पानी पुरी तरह से शुद्ध और पीने योग्य है.

darbhanga
मोबाईल वाटर एटीएम

राहगीरों की प्यास बुझा रही वाटर एटीएम
जिले में जलस्तर गिरने के साथ पानी की किल्लत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दरभंगा को सरकार की तरफ से दो मोबाइल वाटर एटीएम दिया गया है. यह वाटर मशीन घूम-घूम कर राहगीरों की प्यास बुझा रही है. हरे बटने को दबाते ही मशीन से एक ग्लास पानी निकलता है.

पहल की तारीफ कर रहे लोग
वहीं वाटर एटीएम चालक बलिराम राय बताते हैं कि लोग जिज्ञासा से इस के बारे में पूछते हैं. लोगों को बताना पड़ता है कि सरकार की तरफ से यह सेवा फ्री में उपलब्ध करायी जा रही है. पानी पीने के बाद सरकार के इस पहल की लोग तारीफ भी करते हैं. 500 लीटर टंकी वाली मशीन का पानी लगभग तीन से चार घंटा चलता है. आवश्यकतानुसार इसमें तीन से चार बार पानी भरना पड़ता है.

darbhanga
पहल की तारीफ करते राहगीर

हर चौराहे पर लगे वाटर एटीएम
प्यासे राहगीर भी वाटर एटीएम का पानी पीकर सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं. राहगीर का कहना है कि यह अच्छी पहल है. इस तपती गर्मी में घर से निकलने के बाद पानी पीने के लिए भटकना पड़ता है. ऐसे में इससे प्यास बुझाकर अच्छा लगा. राहगीर सुभाष शर्मा कहते हैं कि वास्तव में यह पानी पीने योग्य है. इस तरह चलता-फिरता पानी एटीएम जिले के हर चौक चौराहे पर लगाना चाहिए ताकि भीषण जल संकट में लोगो को राहत मिल सके.

darbhanga
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन

रोजाना बैठक कर रहे डीएम
वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि वाटर एटीएम विशेष रूप से प्रार्थना कर मंगवायी गई है. तत्काल में 2 मोबाइल वाटर एटीएम मिला है. हमलोगों ने और भी वाटर एटीएम की मांग की है. ताकि लोगों को जल संकट के समय शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो सके. जिले में जलसंकट से निपटने के लिए प्रतिदिन बैठक कर के निगरानी कर रहे हैं.

Intro:दरभंगा जिला में चल रहे जलसंकट को देखते हुए राज्य सरकार ने जिलावासी को राज्य सरकार ने थोड़ा सा राहत दिया है। राज्य सरकार ने जिले में चल रहे हिट वेब को देखते हुए जिला में चलता फिरता वाटर एटीएम दिया है। जो गरीब व राहगीरों को घूम घूम कर निःशुल्क पानी पिलाकर राहत देने का काम कर रही है। वही प्यासे लोग इस चलंत वाटर एटीएम का पानी पीकर सरकार की इस पहल को धन्यवाद कहे बिना नही रहते। यह मशीन पूरी तरह से जर्मन टेक्नोलॉजी से निर्मित है। इस मशीन से निकलने वाला जल पूरी तरह शुद्ध व पीने योग्य है। क्योंकि इस गाड़ी में 500 लीटर के पानी टंकी के साथ ही आरओ सिस्टम से लेंस है।



Body:दरअसल गिरते जलस्तर व पीने के पानी की किलत को देखते हुए राज्य सरकार ने दरभंगा जिला को दो मोबाईल वाटर एटीएम देने का काम किया है। जो शहर के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर प्यासे राहगीरों का प्यास बुझाने का काम कर रही है। प्यासे लोग इस वाटर एटीएम मशीन को देखते ही इनके पास आकर मशीन में लगे हरे बटन को दबाते है और देखते ही देखते एक गिलास पानी निकल जाता है। जिसके बाद प्यासे लोग अपनी प्यास को बुझाकर अपने काम पर निकल जाते है। आपको बताते चलू की इस वाटर एटीएम का निर्माण जर्मन टेक्नोलॉजी से हुआ है और इससे निकलने वाला पानी पूरी तरह से पीने योग्य है।

वहीं वाटर एटीएम के चालक बलिराम राय ने बताया कि जहां भी गाड़ी खड़ा करता हूं लोग जिज्ञासा बस पूछते हैं कि इस पानी की का कीमत भी लगता है तो लोगों को बताता हूं कि यह जल सरकार की ओर से युक्त में आम लोगों के लिए है। जिसके बाद लोग निश्चिंत होकर पानी पीते है और धन्यवाद कह के जाते है। वही उन्होंने कहा कि इसकी टंकी 500 लीटर की है, जो तीन से चार घंटा चलता है। दिनभर में आवश्यकतानुसार तीन से चार बार भरना पड़ता है।



Conclusion:वही प्यासे राहगीर ने कहा कि काफी जोर की प्यास लगी थी। तभी हमारी नजर इस वाटर एटीएम पर पड़ी, प्यासा व जिज्ञासा बस उस गाड़ी के पास गया और गाड़ी के चालक से पूछा कि यह क्या है, तो चालक ने बताया कि यह पानी वाला एटीएम है। जिसके बाद हमने वाटर एटीएम का पानी पीकर अपनी प्यास को बुझाया। वही उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के कारण दो तीन जगह रुक कर पानी की तलाश की, लेकिन दुकानदार ने कहा यह पानी पीने योग्य नहीं है। तभी हमारी नजर वाटर एटीएम पर पड़ी, जिसके बाद हमने इसका पानी पीकर अपना प्यास बुझाया। वही उन्होंने कहा की वास्तव में यह पानी पीने योग्य है और सरकार की यह कदम बहुत ही सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस तरह की चलता फिरता पानी एटीएम जिले के हर चौक चौराहे दे, ताकि इस भीषण जल संकट में लोगो को राहत मिल सके।

वही दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि वाटर एटीएम हमलोग विशेष रूप से प्राथना कर के विभाग से मंगवाने का काम किया है। अभी हमलोग को तत्काल 2 मोबाइल वाटर एटीएम मिला है और वाटर एटीएम की हमलोगों ने मांग की है। वही उन्होंने कहा कि ये जगह जगह जाकर प्यासे लोगो को पानी पिलाने का काम करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जलसंकट से निपटने के लिए हमलोग प्रतिदिन बैठक कर के निगरानी कर रहे है।

Byte -----------------
सुभाष शर्मा, राहगीर
बलिराम राय, गाड़ी चालक
डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.