दरभंगाः जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. अब सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पॉश मशीन लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने उपभोक्ताओं को खाद्यान्न और किरासन तेल की बिक्री पॉश मशीन के जरिए करने का निर्देश दिया है. ताकि इस खाद्यान्नों की बिक्री करने पर पारदर्शिता बनी रहे. ताकि उपभोक्ता ठगी के शिकार न हों.
बैठक में जिलाधिकारी ने इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी को जिले के सभी पॉश मशीन को एक्टिव कर पी.डी.एस. डीलर को सौंपने का निर्देश दिया है. वहीं, डीएसओ ने बताया कि कुल 1,153 पॉश मशीन अब तक प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 158 मशीन खराब हैं, जबकि 434 की मैपिंग नहीं हुई है.
स्टॉफ की कमी से जूझ रहा एसएफसी
वहीं, बैठक में एलपीजी कनेक्शन आवंटन की भी समीक्षा की गई. जिसमें एलपीजी की पेंडेंसी बहुत ज्यादा रहने की बात सामने आई. जिसके बाद जिलाधिकारी ने पेंडेंसी शून्य करने का निर्देश दिया. राज्य खाद्य निगम की कार्य प्रगति की समीक्षा में जिला प्रबंधक ने बताया कि एसएफसी में स्टाफ की काफी कमी है. जिसके कारण कार्य में कठिनाई हो रही है. जिलाधिकारी ने स्टाफ की कमी को पूरा करने लिए विभाग से बात करने की बात कही.