दरभंगाः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को जिले के पतोर गांव में एक जुलाई को 14 वर्षीय बच्ची ज्योति की हुई हत्या से शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा देते हुए 20 हजार रुपये का आर्थिक मदद भी दिया.
वहीं, पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महज एक आम के लिए सेवानिवृत फौजी ने बच्ची की हत्या कर लोगों को भ्रमित किया है. पप्पू यादव ने प्रशासन से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है, तो पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जायेगा.
ज्योति हत्याकांड का एसआईटी से जांच की मांग
वहीं, जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि पूरे समाज के लोगों का कहना है कि जिसने यह घटना किया है. जिसके घर के सामने 14 वर्षीय बच्ची ज्योति का शव मिला है. वहां पर किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिला है. उसके बाद यह कह देना कि करेंट लगने से मौत हुई, पूरा का पूरा मामला संदेहास्पद लगता है. वहीं उन्होंने कहा कि हम इस हत्याकांड का एसआईटी से जांच की मांग करते हैं, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
पूरे राज्य में न्याय के लिए चलाया जायेगा आंदोलन
पप्पू यादव ने थाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटनास्थल से चंद कदमों की दुरी पर थाना है और थाना प्रभारी को घटना स्थल तक पहुंचने में दो घंटे का वक्त लग जाता है. इससे साफ प्रतीत होता है कि पुलिस पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है. अभी तक इस मामले में न्याय की कोई बात नहीं की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हम दरभंगा सहित पूरे राज्य में न्याय के लिए आंदोलन चलाएंगे.