दरभंगा: कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन ने एक तरफ जहां लाखों लोगों का रोजगार छीन लिया है वहीं, बिहार के नगर निकायों के दैनिक वेतन भोगी और संविदा पर बहाल कर्मियों के लिए राहत की खबर है. ऐसे कर्मियों को 31 मार्च से ही काम से हटा देने की प्रक्रिया को राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने अगले आदेश तक इन कर्मियों की सेवा और भुगतान जारी रखने की घोषणा की है.
राज्य के ऐसे कर्मियों में दरभंगा नगर निगम के करीब 1 हजार कर्मी शामिल हैं. महापौर बैजंती खेड़िया ने इसकी जानकारी दी है. महापौर बैजंती खेड़िया ने कहा कि उन्होंने नगर विकास मंत्री से इन कर्मियों के संबंध में बात की थी. मंत्री ने घोषणा की है कि बिहार के सभी नगर निकायों के दैनिक वेतन भोगी और संविदा पर बहाल कर्मियों को 31 मार्च के बाद हटा कर आउटसोर्सिंग के तहत एजेंसी को सेवा सौंपने की योजना थी. लेकिन, अब इस योजना को स्थगित कर दिया गया है.
भुगतान के लिए जारी किया आदेश
अगले आदेश तक इन कर्मियों की सेवा और भुगतान जारी रखने संबंधी आदेश भी जारी किया जा रहा है. महापौर ने ऐसे कर्मियों को विश्वास दिलाया कि नगर निगम उनके भविष्य की रक्षा को लेकर गंभीर है. उन्होंने कर्मियों से कोरोना महामारी के इस संकट काल मे एकजुट होकर समर्पण के भाव से काम करने का आग्रह किया.
कर्मियों ने विरोध में किया आंदोलन
बता दें कि 31 मार्च से सेवा समाप्ति की घोषणा के बाद दरभंगा नगर निगम के कर्मियों के सामने मुश्किल परिस्थिति आ गई थी. कर्मियों ने इसके विरोध में लगातार कई दिनों तक आंदोलन किया था. सरकार की इस घोषणा के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है.