ETV Bharat / state

'मोदी के खौफ के कारण बना INDIA गठबंधन', दरभंगा पहुंचे साक्षी महाराज बोले- 'मुस्लिम भाई भी बीजेपी के साथ' - राहुल गांधी

इंडिया गठबंधन चोरों का संगठन है. या तो उनके नेता बेल पर हैं या जेल जाने की प्रतीक्षा में हैं. वहीं राहुल गांधी जोकर बन गए हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने दरभंगा में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

साक्षी महाराज का इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला
साक्षी महाराज का इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 5:58 PM IST

साक्षी महाराज का बयान

दरभंगा: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज अपने निजी दौरे पर बिहार के दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन तो कुछ है ही नहीं. वो घमंडिया गठबधन है.

'मोदी के खोफ के कारण इंडिया गठबंधन'-साक्षी महाराज: साक्षी महाराज ने कहा कि इंडिया गठबंधन चोरों का संगठन है. या तो उनके नेता बेल पर हैं या जेल जाने की प्रतीक्षा में हैं. वहीं उन्होंने कहा कि केवल और केवल मोदी के खोफ के कारण इंडिया गठबंधन है. आप एक महीना देख लीजिए, ये गठबंधन तार-तार होने वाला है. ये प्रयोग पहले भी होते रहे है और पहले भी सफल नहीं हुए हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"इन लोगों (I.N.D.I.A) को मोदी के सबका साथ सबका विकास का खौफ है. ये गठबंधन वाले सड़क, बिजली, विकास, गरीब, किसान की बात नहीं करते हैं. इनका एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ, लेकिन जनता समझ रही है. कांग्रेस तो समाप्त हो चुकी है. आप ये देखिए जैसे जोकर होता है वैसे ही राहुल गांधी जोकर बन गया है."- साक्षी महाराज, भाजपा सांसद, उन्नाव यूपी

क्यों साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को कहा बंदर?: साक्षी महाराज ने आगे कहा कि देश के उपराष्ट्रपति का कल्याण बनर्जी मजाक बना रहे हैं और बिलकुल बंदर की तरह, राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे हैं. ये केवल उनका नहीं, देश का अपमान है. मुझे लगता है कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. वो जहां है उससे भी कम जाने वाली है.

'मुस्लिम भी बीजेपी के साथ': उन्होंने कहा कि वो लोग कहते थे अगर बीजेपी आएगी तो मुस्लिम को खा जायेगी. हम लहसुन प्याज नहीं खाते, तो मुस्लिम को क्या खायेंगे? अब मुस्लिम भी समझ गए हैं. यही विपक्ष का रोना है कि हिंदू तो बीजेपी के साथ है ही, अब मुस्लिम भी जा रहे हैं. अब हम किस पर राजनीति करेंगे. ये सब अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. अब राजनीति इनसे नहीं होने वाली है.

इसे भी पढ़ें

नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज? मंत्री संजय झा ने बताया अंदरुनी सच, मीडिया पर लगाया ये आरोप

NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार? बोले नित्यानंद राय- 'INDIA गठबंधन से हताश हैं CM'

साक्षी महाराज का बयान

दरभंगा: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज अपने निजी दौरे पर बिहार के दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन तो कुछ है ही नहीं. वो घमंडिया गठबधन है.

'मोदी के खोफ के कारण इंडिया गठबंधन'-साक्षी महाराज: साक्षी महाराज ने कहा कि इंडिया गठबंधन चोरों का संगठन है. या तो उनके नेता बेल पर हैं या जेल जाने की प्रतीक्षा में हैं. वहीं उन्होंने कहा कि केवल और केवल मोदी के खोफ के कारण इंडिया गठबंधन है. आप एक महीना देख लीजिए, ये गठबंधन तार-तार होने वाला है. ये प्रयोग पहले भी होते रहे है और पहले भी सफल नहीं हुए हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"इन लोगों (I.N.D.I.A) को मोदी के सबका साथ सबका विकास का खौफ है. ये गठबंधन वाले सड़क, बिजली, विकास, गरीब, किसान की बात नहीं करते हैं. इनका एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ, लेकिन जनता समझ रही है. कांग्रेस तो समाप्त हो चुकी है. आप ये देखिए जैसे जोकर होता है वैसे ही राहुल गांधी जोकर बन गया है."- साक्षी महाराज, भाजपा सांसद, उन्नाव यूपी

क्यों साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को कहा बंदर?: साक्षी महाराज ने आगे कहा कि देश के उपराष्ट्रपति का कल्याण बनर्जी मजाक बना रहे हैं और बिलकुल बंदर की तरह, राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे हैं. ये केवल उनका नहीं, देश का अपमान है. मुझे लगता है कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. वो जहां है उससे भी कम जाने वाली है.

'मुस्लिम भी बीजेपी के साथ': उन्होंने कहा कि वो लोग कहते थे अगर बीजेपी आएगी तो मुस्लिम को खा जायेगी. हम लहसुन प्याज नहीं खाते, तो मुस्लिम को क्या खायेंगे? अब मुस्लिम भी समझ गए हैं. यही विपक्ष का रोना है कि हिंदू तो बीजेपी के साथ है ही, अब मुस्लिम भी जा रहे हैं. अब हम किस पर राजनीति करेंगे. ये सब अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. अब राजनीति इनसे नहीं होने वाली है.

इसे भी पढ़ें

नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज? मंत्री संजय झा ने बताया अंदरुनी सच, मीडिया पर लगाया ये आरोप

NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार? बोले नित्यानंद राय- 'INDIA गठबंधन से हताश हैं CM'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.