दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर और जदयू विधायक विनय चौधरी ने बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, कोविड एंबुलेंस व्यवस्था की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने अनुमंडल अस्पताल में बेडो की संख्या 70 से बढ़ाकर 108 करने के लिए जिला प्रशासन को दिशा निर्देश दिए.
रिटायर्ड चिकित्सकों की सूची बनाने का निर्देश
सांसद ने सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर कमेटी बनाकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए. साथ ही वार्ड स्तर पर बिहार में बाहर से आने वाले लोगों की जांच एवं उसका डाटा तैयार करने का निर्देश प्रशासन को दिए. सांसद ने कहा कि प्रखंड एवं अनुमंडल क्षेत्र में रिटायर्ड चिकित्सकों की सूची बनाकर उनलोगों से आपातकालीन सेवा ली जाए.
जागरूकता पर सांसद का जोर
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी जागरूकता फैलाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोशिश होनी चाहिए की 24 घंटे के अंदर आरटीपीसीआर की रिपोर्ट प्राप्त किया जा सके. अस्पताल में दवा की उपलब्धता और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया है.
इस साल भी गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों को मिलेगा लाभ
वहीं, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इस बार भी गरीब कल्याण योजना से 5 किलो मुफ्त अनाज वितरण करने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है. इस कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं.