दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शॉपिंग कंपनी के डिलीवरी बॉय के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने डिलीवरी बॉय को गोली मारकर घायल कर दिया (Delivery boy shot in Darbhanga). गोली मारने के अपराधी मौके से फरार हो गये. पूरा मामला जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का है. घायल डिलीवरी बॉय को बिरौल पीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग और बमबाजी
डिलीवरी बॉय से साथ लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के डिलीवरी बॉय बालकृष्ण अपनी बाइक से डिलीवरी देने जा रहा था. उसी दौरान कलना-फकीराना रोड पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और पैसे निकाल कर देने को कहा. जब डिलीवरी बॉय अपराधी की बात मानने से इंकार कर दिया तो अपराधियों ने गोली चला दी. गोली डिलीवरी बॉय एक जांघ से निकलते हुए दूसरी जांघ में फंस गई. जिसके बाद वह गिर गया और अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देते हुए कुशेश्वरस्थान की ओर भाग गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों ने पुलिस को लूट और गोलीबारी की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बिरौल पीएचसी में भर्ती कराया. घायल डिलीवरी बॉय की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बाल कृष्ण के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बिरौल पीएचसी पहुंचकर घायल से घटना के संबंध में जानकारी ली. पुछताक्ष के दौरान बालकृष्ण ने बताया कि अपराधी उससे बाइक की चाभी, मोबाइल, पर्स और कुरियर का बैग लेकर भाग गए.
ये भी पढ़ें-कम अनाज तौलने को लेकर हुए विवाद में PDS डीलर ने ग्राहक को मारी गोली