दरभंगा: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Jama Khan) ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव (Kusheshwarsthan and Tarapur By-election) में जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. कुशेश्वरस्थान में पार्टी प्रत्याशी अमन भूषण हजारी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विकास कार्यों से संतुष्ट हैं, लिहाजा वे हमें ही वोट देंगे.
ये भी पढ़ें: 'मेरी वजह से JDU बनी तीसरे नंबर की पार्टी, बदले की भावना से CM ने हमारे परिवार को तोड़ा'
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने दरभंगा में जेडीयू नेता आफताब आलम के आवास पर इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ अहम बैठक की. जहां पार्टी प्रत्याशी अमन भूषण हजारी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर रणनीति बनाई गई. इस दौरान मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में अल्पसंख्यकों के लिए विकास के ढेरों काम किए हैं.
जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई काम किए हैं. चाहे अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का मामला हो या फिर मुस्लिम समाज के लोगों की शिक्षा और विकास का हो, बिहार में नीतीश कुमार ने उनके लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं और वे दोनों ही सीटों पर बड़ी तादाद में जेडीयू उम्मीदवीरों को वोट देंगे. मंत्री ने कहा कि कुशेश्वरस्थान से जेडीयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी जीत कर पटना पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: घर में साथ-साथ पर चुनावी मैदान में विरोधी, उपचुनाव में कुछ ऐसा है पप्पू यादव-रंजीत रंजन के बीच मुकाबला
वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री जमा खान ने कहा कि यूपी में जेडीयू चुनाव लड़ेगी और अपने जनाधार वाली सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन फिलहाल किसी भी दल से नहीं हुआ है. गठबंधन नहीं होगा तब भी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ेगी.
बिहार में दो विधानसभा सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों पर कांग्रेस और आरजेडी दोनों की पैठ मानी जा रही है. ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं को पूरी तरह से अपने पाले में करना जेडीयू के लिए मुश्किल होगा. इसलिए पार्टी ने दोनों ही क्षेत्रों में सूबे के बड़े मुस्लिम नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया है.