ETV Bharat / state

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक. DM ने दिए कई निर्देश - कोविड-19 टीकाकरण

08 जनवरी 2021 को पूरे देश में कोविड टीकाकरण के लिए ड्राई रन चलाया जाएगा. दरभंगा में भी किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसे करना होगा.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:58 PM IST

दरभंगाः स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में कोविड-19 टीकाकरण की की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर जिलाधिकारी सह कोविड-19 टीकाकरण जिला टास्क फोर्स अध्यक्ष डॉ. त्यागराजन ने बैठक का आयोजन किया. इसमें डीएम ने अधिकारियों से चर्चा करके उन्हेें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पोर्टल पर ड्राइ रन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी डीएमसीएच से लगभग 1 हजार रेजिस्ट्रेशन कराया गया है. घनश्यामपुर, बेनीपुर और किरतपुर बाल विकास परियोजना से डाटा प्राप्त नहीं हुआ है.

darbhanga
बैठक में मौजूद लोग


डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने डीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को डाटा को लेकर पत्र भेजने और इसकी प्रतिलिपि प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया. डीएम ने आईसीडीएस के प्रभारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को घनश्यामपुर, बेनीपुर और किरतपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व प्रधान लिपिक का वेतन स्थगित कर उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है.

टीकाकरण दल की सूची बनाने के निर्देश
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और शहरी क्षेत्र के 21 बड़े हॉस्पिटल में टीकाकरण किया जाएगा. इसमें 100 से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे. इसके बाद के चरण में सभी बूथ को टीकाकरण केन्द्र बनाया जाएगा. इसकी संख्या लगभग 3000 होगी. डीएम ने तैयारी को अंतिम रूप देकर टीकाकरण दल की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं.

कोविड टीका का कोल्ड चेन मेंटेन करने की तैयारी
डॉ. त्यागराजन ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को कोविड पोर्टल के डाटा को अपडेट करने, माइक्रो प्लानिंग करते हुए वैक्सीनेशन और टीकाकरण स्थल की अंतिम सूची बनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कोविड टीका का कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए उपलब्ध संसाधनों की सूची बनाने के निर्देश दिए.

पूरे देश में होगा कोविड टीकाकरण का ड्राई रन
बैठक में डॉ. वाशव राज ने बताया कि 08 जनवरी 2021 को पूरे देश में कोविड टीकाकरण के लिए ड्राई रन चलाया जाएगा. दरभंगा में भी किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसे करना होगा. जिलाधिकारी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए,

दरभंगाः स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में कोविड-19 टीकाकरण की की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर जिलाधिकारी सह कोविड-19 टीकाकरण जिला टास्क फोर्स अध्यक्ष डॉ. त्यागराजन ने बैठक का आयोजन किया. इसमें डीएम ने अधिकारियों से चर्चा करके उन्हेें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पोर्टल पर ड्राइ रन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी डीएमसीएच से लगभग 1 हजार रेजिस्ट्रेशन कराया गया है. घनश्यामपुर, बेनीपुर और किरतपुर बाल विकास परियोजना से डाटा प्राप्त नहीं हुआ है.

darbhanga
बैठक में मौजूद लोग


डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने डीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को डाटा को लेकर पत्र भेजने और इसकी प्रतिलिपि प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया. डीएम ने आईसीडीएस के प्रभारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को घनश्यामपुर, बेनीपुर और किरतपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व प्रधान लिपिक का वेतन स्थगित कर उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है.

टीकाकरण दल की सूची बनाने के निर्देश
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और शहरी क्षेत्र के 21 बड़े हॉस्पिटल में टीकाकरण किया जाएगा. इसमें 100 से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे. इसके बाद के चरण में सभी बूथ को टीकाकरण केन्द्र बनाया जाएगा. इसकी संख्या लगभग 3000 होगी. डीएम ने तैयारी को अंतिम रूप देकर टीकाकरण दल की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं.

कोविड टीका का कोल्ड चेन मेंटेन करने की तैयारी
डॉ. त्यागराजन ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को कोविड पोर्टल के डाटा को अपडेट करने, माइक्रो प्लानिंग करते हुए वैक्सीनेशन और टीकाकरण स्थल की अंतिम सूची बनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कोविड टीका का कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए उपलब्ध संसाधनों की सूची बनाने के निर्देश दिए.

पूरे देश में होगा कोविड टीकाकरण का ड्राई रन
बैठक में डॉ. वाशव राज ने बताया कि 08 जनवरी 2021 को पूरे देश में कोविड टीकाकरण के लिए ड्राई रन चलाया जाएगा. दरभंगा में भी किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसे करना होगा. जिलाधिकारी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.