दरभंगा: नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण अब बाढ़ का पानी ( Flood Water ) नए क्षेत्रों में घुस गया है. जिसके कारण कई गांव का सीधे तौर पर जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं दरभंगा के महनोली गांव के मुख्य सड़क पर बाढ़ के पानी की तेज बहाव के कारण कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसके कारण सड़क से जुड़े पंचोभ, फुलवरिया, शिवदासपुर, टेऊंआ, धनकोउल जैसी बड़ी आबादी का वाले गांव प्रभावित हो गए हैं. अब जिला मुख्यालय जाने के लिए इन क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें: Darbhanga Flood News: पहले बाढ़ ने किया बेघर, अब पेट पर आफत
स्थानीय लोगों का कहना है कि महनोली सड़क पर अगर एक छोटा सा पुल पुलिया का भी निर्माण हुआ होता तो हर साल बाढ़ में इतनी समस्या नहीं झेलनी पड़ती. लोगों ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर भी इस सड़क का अब तक मरम्मत नहीं हो सका है.
'महनोली गांव के मुख्य सड़क पर बाढ़ के पानी की तेज बहाव के कारण सड़कें टूट चुकी है. इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है. लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है.'- रमा शंकर, समाजसेवी
'बाढ़ के कारण कई गांवों में पानी घुस गया है. गांव की सड़कों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इतना ही नहीं दवाई, भोजन और अन्य प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है. जबकि सड़कों पर वाहन का परिचालन बंद हो गया है.'- दीपक चौधरी, बाढ़ पीड़ित