दरभंगाः कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Kusheshwarsthan By-elections) में सभी राजनीतिक पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसी कड़ी में सोमवार को राज्यसभा सांसद सह राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए राजद प्रत्याशी गणेश भारती के समर्थन में वोट करने की अपील की. वहीं उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पिछले 15 वर्षों से एनडीए के विधायक एवं उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कारण यहां की जनता सरकारी लाभों से वंचित है. यही मौका है इनके चंगुल से बाहर निकलने का.
यह भी पढ़ें- '...तो मान गए तेज प्रताप! कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए नहीं करेंगे प्रचार'
'आमतौर पर मैंने उपचुनाव का इतना महत्त्व नहीं देखा. मैं पिछले चार दिन से तारापुर विधानसभा क्षेत्र में था और कल से मैं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में हूं. लोग सिर्फ इसको उपचुनाव के नजरिए से नहीं देख रहे हैं. लोगों को पता नहीं क्यों लग रहा है कि चुनावों के नतीजों के साथ ही बिहार की सरकार गिरेगी और बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.' -प्रो. मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद सह राज्यसभा सांसद
प्रो. मनोज झा ने कहा कि कल से हम लगातार कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं. भ्रमण के दौरान कई जगहों पर लोगों ने कहा कि आप लोग यहां क्यों आए. वोट तो आपको ही मिलेगा. हम लोगों को पहली बार एक ऐसा उम्मीदवार मिला है, जो हमारे समाज का है. आजतक किसी पार्टी ने इस समाज को किसी ने नहीं पूछा. पहली बार राजद ने हमारे समाज के बेटे को टिकट देकर हम लोगों को गौरवान्वित करने का काम किया है.
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा ने कहा कि सारी स्थिति देखने के बाद स्पष्ट हो जाता है कि चुनाव के बाद नीतीश सरकार ताश की पत्ती की तरह गिर जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को मतगणना होने दीजिए. इधर मतगणना हो रही होगी, उधर ताश का एक-एक पत्ता गिर रहा होगा.
ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान में नीतीश ने गिनाए काम, कहा- 'दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट के साथ दिया महिलाओं को आरक्षण'