दरभंगा: बिहार में पान-मसाले पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरकार के इस फैसले का बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से युवा वर्ग को काफी फायदा मिलेगा.
'खैनी छोड़ने की करेंगे अपील'
मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि कुछ साल पहले बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा था. वह प्रतिबंध सफल रहा. अब पान मसाला जैसी नशीले पदार्थ जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं सरकार ने अब उसपर बैन लगा दिया है. ये सरकार हर वैसे नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगाएगी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य का नुकसान होता है. खैनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो लोगों से खैनी छोड़ने की अपील करेंगे.
शुक्रवार से लगा पान-मसाले पर बैन
बता दें कि बिहार सरकार ने शुक्रवार को राज्य में पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य में शराब पर पहले से प्रतिबंध है. बिहार सरकार राज्य में नशाबंदी अभियान चला रही है. इसके तहत ही राज्य में शराब और दूसरे मादक पदार्थों पर बैन लगाया जा रहा है.
-
अगर आप बिहार में हैं और पान मशाला खाते हैं तो यह खबर आपके लिए है जरूरी#BiharNews #ETvbharat @NitishKumar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/GkquckrCki
">अगर आप बिहार में हैं और पान मशाला खाते हैं तो यह खबर आपके लिए है जरूरी#BiharNews #ETvbharat @NitishKumar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 31, 2019
https://t.co/GkquckrCkiअगर आप बिहार में हैं और पान मशाला खाते हैं तो यह खबर आपके लिए है जरूरी#BiharNews #ETvbharat @NitishKumar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 31, 2019
https://t.co/GkquckrCki