दरभंगाः दरभंगा नगर निगम के सफाईकर्मियों की गुंडागर्दी से आक्रोशित वार्ड 3 के लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर आगजनी की. इसके साथ ही लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया. उन्होंने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. दरअसल 1 जनवरी को सफाईकर्मियों का एक स्थानीय युवक से विवाद हो गया था. जिसके बाद शनिवार को बड़ी संख्या में सफाईकर्मी अपनी गाड़ियों के साथ मोहल्ले में आ धमके. वे युवक को घसीट कर ले जाने लगे और उसकी जमकर पिटाई भी की.
![पुलिस के पहुंचने के बाद जाम को हटाया गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-hungama-road-jam-pkg-7203718_02012021134754_0201f_1609575474_483.png)
काफी मशक्कत के बाद हटा जाम
पिटाई के बाद मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए. काफी देर तक सड़क को जाम कर दिया. बाद में विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया और लोगों का गुस्सा शांत कराया. नगर निगम के सिटी मैनेजर ने मामले में दोषी सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. एक स्थानीय नरेश पासवान ने बताया कि 1 जनवरी को नगर निगम के सफाईकर्मी वार्ड नंबर 3 में सफाई के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मोहल्ले के एक युवक से सफाई को लेकर विवाद हो गया था. मोहल्ले के लोगों ने उस विवाद को शांत करा दिया था.
मोहल्ले के लोगों ने युवक को बचाया
शनिवार को सुबह-सुबह नगर निगम के सफाईकर्मी पूरे शहर की सफाई गाड़ियों को लेकर मोहल्ले में आ धमके और युवक को घसीट कर ले जाने लगे. सफाईकर्मियों ने युवक की पिटाई भी की. मोहल्ले के लोगों ने सफाईकर्मियों के चंगुल से युवक को छुड़ाकर उसकी जान बचाई. युवक गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती है. नरेश पासवान ने कहा कि इसी से आक्रोशित होकर मोहल्ले के लोग सड़क जाम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम और पुलिस प्रशासन दोषी सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे.
![स्थानीय लोगों ने घंटो सड़क जाम कर हंगामा किया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-hungama-road-jam-pkg-7203718_02012021134754_0201f_1609575474_98.png)
सफाईकर्मियों का आरोप, युवक ने की थी पिटाई
घटनास्थल पर पहुंचे दरभंगा नगर निगम के सिटी मैनेजर नागमणि सिंह ने कहा कि सफाईकर्मियों का एक दिन पहले मोहल्ले के किसी युवक के साथ विवाद हो गया था. सफाईकर्मियों का आरोप है कि युवक ने उनकी पिटाई की थी. उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाईकर्मियों को कायदे से पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. किसके बहकावे में आकर नगर निगम के सफाईकर्मी सभी गाड़ियों को लेकर मोहल्ले में पहुंचे थे और वहां आकर मारपीट की, इसकी जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी कर्मचारी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
![स्थानीय लोगों ने नगर निगम की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-hungama-road-jam-pkg-7203718_02012021134754_0201f_1609575474_301.png)