ETV Bharat / state

'जूम एप्प' से सिंडिकेट की बैठक करने वाला बिहार का पहला विवि बना LNMU

author img

By

Published : May 6, 2020, 11:22 AM IST

ललित नारायण मिथिला विवि 'ज़ूम एप्प' के माध्यम से सिंडिकेट की बैठक करने वाला बिहार का पहला विवि बन गया है. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

ललित नारायण मिथिला विवि
ललित नारायण मिथिला विवि

दरभंगा: लॉकडाउन की वजह से बिहार के विवि में कई महत्वपूर्ण काम ठप हैं. ऐसे में ललित नारायण मिथिला विवि 'ज़ूम एप्प' के माध्यम से सिंडिकेट की बैठक करने वाला बिहार का पहला विवि बन गया है. मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई. इस बैठक में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की यूजीसी से मान्यता सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.

प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की यूजीसी से मिली मान्यता समाप्त होने की स्थिति आ गई है. इसे बचाने के लिए निदेशालय को आईसीटी इनेबल करना होगा. इसके लिए सिंडिकेट के निर्देश पर गठित कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि निदेशालय के कार्य प्रणाली की जांच के लिए सिंडिकेट की एक सब कमेटी भी बनाई जाएगी.


'जूम एप्प' के माध्यम से हुई बैठक
कुलपति ने सिंडिकेट को जानकारी दी कि विवि ऑनलाइन एजुकेशन की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है. छात्र-छात्राओं को विवि और कॉलेजों की वेबसाइट के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के 15 हजार से ज्यादा ऑडियो-विजुअल और टेक्स्ट लेक्चर डाले जा चुके हैं. छात्र छात्रा उनसे लाभ उठा रहे हैं. वहीं, 'जूम एप्प' के माध्यम से बैठक में विधायक संजय सरावगी सहित कई जनप्रतिनिधि और विवि के अधिकारी शामिल हुए.

दरभंगा: लॉकडाउन की वजह से बिहार के विवि में कई महत्वपूर्ण काम ठप हैं. ऐसे में ललित नारायण मिथिला विवि 'ज़ूम एप्प' के माध्यम से सिंडिकेट की बैठक करने वाला बिहार का पहला विवि बन गया है. मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई. इस बैठक में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की यूजीसी से मान्यता सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.

प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की यूजीसी से मिली मान्यता समाप्त होने की स्थिति आ गई है. इसे बचाने के लिए निदेशालय को आईसीटी इनेबल करना होगा. इसके लिए सिंडिकेट के निर्देश पर गठित कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि निदेशालय के कार्य प्रणाली की जांच के लिए सिंडिकेट की एक सब कमेटी भी बनाई जाएगी.


'जूम एप्प' के माध्यम से हुई बैठक
कुलपति ने सिंडिकेट को जानकारी दी कि विवि ऑनलाइन एजुकेशन की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है. छात्र-छात्राओं को विवि और कॉलेजों की वेबसाइट के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के 15 हजार से ज्यादा ऑडियो-विजुअल और टेक्स्ट लेक्चर डाले जा चुके हैं. छात्र छात्रा उनसे लाभ उठा रहे हैं. वहीं, 'जूम एप्प' के माध्यम से बैठक में विधायक संजय सरावगी सहित कई जनप्रतिनिधि और विवि के अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.