ETV Bharat / state

दरभंगाः किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने घर में किया कैद, बिजली-पानी की सप्लाई भी रोकी - दरभंगा में लॉकडाउन

पीड़ित ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से काम छीन गया है. इसलिए 3 महीने से मकान का किराया नहीं दे पा रहा हूं. इस वजह से मकान मालिक ने परिवार सहित घर में कैद कर लिया है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:52 AM IST

दरभंगाः जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ में तीन महीने से मकान का किराया नहीं चुकाने पर एक मकान मालिक ने किरायेदार को परिवार समेत बंधक बना लिया. किरायेदार ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने उसके घर में ताला जड़ दिया. बिजली काट दी और पानी भी बंद कर दिया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए मकान में ही तड़पाकर मार डालने की धमकी दी.

किरायेदार को परिवार सहित किया कैद
किरायेदार मिथिलेश कुमार ने बताया कि वे पिछले आठ महीनों से बंगलागढ़ के सुनील अग्रवाल के मकान में रह रहे हैं और प्राइवेट जॉब करके परिवार का भरण पोषण करते हैं. कोरोना महामारी की वजह से नौकरी चली गई. इस वजह से पिछले 3 महीनों से किराया नहीं दे पा रहा हूं. मकान मालिक उन्हें किराये के लिए बार-बार तंग कर रहे थे. इस दौरान गाली-गलौज भी की जाती थी. आखिरकार मकान मालिक ने उन्हें परिवार सहित घर में कैद कर बाहर से ताला जड़ दिया. इतने से मन नहीं भरा तो बिजली काट दी और पानी भी बंद कर दिया. यहां तक की उनकी बाइक को भी लॉक कर दिया. ऐसे में वे कैसे किराया का इंतजाम कर सकते हैं. घर के भीतर वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फंस गए हैं.

दरभंगा
बाइक भी की जब्त

मकान मालिक नहीं समझ रहे मजबूरी
मिथिलेश की पत्नी शोभा कुमारी ने रोते हुए बताया कि कोरोना के लॉकडाउन के कारण उनकी नौकरी चली गई. जिसकी वजह से आर्थिक तंगी आ गई है. पति किराये के इंतजाम में लगे हुए थे लेकिन मकान मालिक ने उन लोगों का दुख-दर्द नहीं सुना और उन्हें बंधक बना लिया. उन्होंने कहा कि उनके पति बार-बार कह रहे थे कि वे जमीन बेच कर घर का किराया चुका देंगे, लेकिन मकान मालिक ने उनके बाहर जाने का सारा रास्ता बंद कर दिया है.

पेश है रिपोर्ट

हालांकि कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार मकान मालिक ने किरायेदार के घर पर जड़ा ताला खोला है. तब जाकर पीड़ित ने राहत की सांस ली. मकान मालिक सुनील अग्रवाल मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने नहीं आए.

दरभंगाः जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ में तीन महीने से मकान का किराया नहीं चुकाने पर एक मकान मालिक ने किरायेदार को परिवार समेत बंधक बना लिया. किरायेदार ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने उसके घर में ताला जड़ दिया. बिजली काट दी और पानी भी बंद कर दिया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए मकान में ही तड़पाकर मार डालने की धमकी दी.

किरायेदार को परिवार सहित किया कैद
किरायेदार मिथिलेश कुमार ने बताया कि वे पिछले आठ महीनों से बंगलागढ़ के सुनील अग्रवाल के मकान में रह रहे हैं और प्राइवेट जॉब करके परिवार का भरण पोषण करते हैं. कोरोना महामारी की वजह से नौकरी चली गई. इस वजह से पिछले 3 महीनों से किराया नहीं दे पा रहा हूं. मकान मालिक उन्हें किराये के लिए बार-बार तंग कर रहे थे. इस दौरान गाली-गलौज भी की जाती थी. आखिरकार मकान मालिक ने उन्हें परिवार सहित घर में कैद कर बाहर से ताला जड़ दिया. इतने से मन नहीं भरा तो बिजली काट दी और पानी भी बंद कर दिया. यहां तक की उनकी बाइक को भी लॉक कर दिया. ऐसे में वे कैसे किराया का इंतजाम कर सकते हैं. घर के भीतर वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फंस गए हैं.

दरभंगा
बाइक भी की जब्त

मकान मालिक नहीं समझ रहे मजबूरी
मिथिलेश की पत्नी शोभा कुमारी ने रोते हुए बताया कि कोरोना के लॉकडाउन के कारण उनकी नौकरी चली गई. जिसकी वजह से आर्थिक तंगी आ गई है. पति किराये के इंतजाम में लगे हुए थे लेकिन मकान मालिक ने उन लोगों का दुख-दर्द नहीं सुना और उन्हें बंधक बना लिया. उन्होंने कहा कि उनके पति बार-बार कह रहे थे कि वे जमीन बेच कर घर का किराया चुका देंगे, लेकिन मकान मालिक ने उनके बाहर जाने का सारा रास्ता बंद कर दिया है.

पेश है रिपोर्ट

हालांकि कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार मकान मालिक ने किरायेदार के घर पर जड़ा ताला खोला है. तब जाकर पीड़ित ने राहत की सांस ली. मकान मालिक सुनील अग्रवाल मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने नहीं आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.