दरभंगा: मधुबनी के बेनीपट्टी में हुए गोलीकांड में मारे गए 6 लोगों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर करणी सेना और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा के आयकर चौक पर मशाल जुलूस निकाला और सीएम नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा 'बेनीपट्टी गोलीकांड में 6 लोगों की मौत हुई है. इस गोलीकांड में बेनीपट्टी के स्थानीय विधायक का हाथ है. नीतीश सरकार इस मामले की जांच को लेकर मौन है.'
संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और इस गोलीकांड में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही हर परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा भी मिले. जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, यह आंदोलन जारी रहेगा.