ETV Bharat / state

आप 'कमल' का बटन दबाते हैं तो उड्डयन मंत्री आते हैं, इधर-उधर दबी तो कोई नहीं पूछेगा आपको- जेपी नड्डा - मोदी सरकार

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी बिहार के मखाना किसानों और मत्स्य पालकों के लिए कई घोषणाएं की. वहीं इस संवाद कार्यक्रम में पहुंचे किसानों ने सरकार की घोषणाओं का स्वागत तो किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक किसानों तक लाभ नहीं पहुंचता तब तक उन्हें इसका भरोसा नहीं हो रहा है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:59 PM IST

दरभंगा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने मखाना अनुसंधान केंद्र पर 25 मखाना किसानों और 25 मत्स्य पालकों के साथ संवाद किया. वहीं मौके पर उन्होंने मखाना और मछली के बूते मिथिला की इकोनॉमी को देश स्तर का बनाने का सपना दिखाने के साथ ही लगे हाथों लोगों से कमल पर बटन दबाकर मोदी सरकार को मजबूत बनाने और बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा लाने का आह्वान भी कर दिया.

इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी बिहार के मखाना किसानों और मत्स्य पालकों के लिए कई घोषणाएं की. वहीं इस संवाद कार्यक्रम में पहुंचे किसानों ने सरकार की घोषणाओं का स्वागत तो किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक किसानों तक लाभ नहीं पहुंचता तब तक उन्हें इसका भरोसा नहीं हो रहा है. अपने संबोधन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आप अगर कमल पर उंगली दबाते हैं तो आपके यहां नागरिक उड्डयन मंत्री आते हैं. वहीं किसी आयाराम-गयाराम पर उंगली दबाएंगे तो सोच लें कि क्या होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोदी सरकार को मजबूत करने का आह्वान
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मखाना और मछली के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बजट में बड़ी राशि दी है. अब मिथिला के मखाना किसान आगे आएं, ताकि इसे ग्लोबल स्तर पर पहुंचाकर यहां के लोगों को रोजगार दिया जा सके. साथ ही मिथिला की इकोनॉमी को देश स्तर का बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दरभंगा में एम्स को मंजूरी दी थी. यहां एम्स भव्य भवन बनकर रहेगा. वहीं उन्होंने लोगों से मिथिला की तरक्की के लिए मोदी सरकार को मजबूत करने का आह्वान भी किया.

दरभंगा
जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा

'मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य'
किसानों को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने मत्स्य उत्पादन में 11 साल में बेहतर काम किया है. अब यहां की मछली बिहार से बाहर भी जा रही है. वहीं अब हमारा अगला लक्ष्य बिहार को मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि बाहर की मछली बिहार न आए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने यहां मखाना का उद्योग लगाने वालों के लिए 15 से लेकर 25 प्रतिशत अनुदान की घोषणा की है.

दरभंगा
कार्यक्रम में बीजेपी नेता.

'किसानों तक लाभ पहुंचने पर ही होगा विश्वास'
वहीं किसान संवाद में पहुंचे स्थानीय मखाना किसान बेचन सहनी ने कहा कि मोदी सरकार पहली सरकार है. जिसने मखाना के किसानों के लिए इतनी बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने आज उन्हें कई योजनाओं के बारे में बताया तो जरूर है, लेकिन जब तक किसानों तक इनका लाभ नहीं पहुंचेगा. तब तक वे कैसे विश्वास कर लें कि सरकार मखाना किसानों के लिए कितना काम कर रही है.

दरभंगा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने मखाना अनुसंधान केंद्र पर 25 मखाना किसानों और 25 मत्स्य पालकों के साथ संवाद किया. वहीं मौके पर उन्होंने मखाना और मछली के बूते मिथिला की इकोनॉमी को देश स्तर का बनाने का सपना दिखाने के साथ ही लगे हाथों लोगों से कमल पर बटन दबाकर मोदी सरकार को मजबूत बनाने और बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा लाने का आह्वान भी कर दिया.

इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी बिहार के मखाना किसानों और मत्स्य पालकों के लिए कई घोषणाएं की. वहीं इस संवाद कार्यक्रम में पहुंचे किसानों ने सरकार की घोषणाओं का स्वागत तो किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक किसानों तक लाभ नहीं पहुंचता तब तक उन्हें इसका भरोसा नहीं हो रहा है. अपने संबोधन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आप अगर कमल पर उंगली दबाते हैं तो आपके यहां नागरिक उड्डयन मंत्री आते हैं. वहीं किसी आयाराम-गयाराम पर उंगली दबाएंगे तो सोच लें कि क्या होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोदी सरकार को मजबूत करने का आह्वान
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मखाना और मछली के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बजट में बड़ी राशि दी है. अब मिथिला के मखाना किसान आगे आएं, ताकि इसे ग्लोबल स्तर पर पहुंचाकर यहां के लोगों को रोजगार दिया जा सके. साथ ही मिथिला की इकोनॉमी को देश स्तर का बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दरभंगा में एम्स को मंजूरी दी थी. यहां एम्स भव्य भवन बनकर रहेगा. वहीं उन्होंने लोगों से मिथिला की तरक्की के लिए मोदी सरकार को मजबूत करने का आह्वान भी किया.

दरभंगा
जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा

'मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य'
किसानों को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने मत्स्य उत्पादन में 11 साल में बेहतर काम किया है. अब यहां की मछली बिहार से बाहर भी जा रही है. वहीं अब हमारा अगला लक्ष्य बिहार को मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि बाहर की मछली बिहार न आए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने यहां मखाना का उद्योग लगाने वालों के लिए 15 से लेकर 25 प्रतिशत अनुदान की घोषणा की है.

दरभंगा
कार्यक्रम में बीजेपी नेता.

'किसानों तक लाभ पहुंचने पर ही होगा विश्वास'
वहीं किसान संवाद में पहुंचे स्थानीय मखाना किसान बेचन सहनी ने कहा कि मोदी सरकार पहली सरकार है. जिसने मखाना के किसानों के लिए इतनी बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने आज उन्हें कई योजनाओं के बारे में बताया तो जरूर है, लेकिन जब तक किसानों तक इनका लाभ नहीं पहुंचेगा. तब तक वे कैसे विश्वास कर लें कि सरकार मखाना किसानों के लिए कितना काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.