ETV Bharat / state

Karnataka Assembly Results: 'बात बनाने वाली पार्टी को कर्नाटक की जनता ने नकारा'- ललन सिंह - कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम

कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत का ललन सिंह ने स्वागत किया और कहा कि इस जीत से देश में मंहगाई, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और बात बनाने वाले लोगों पर देश की जनता अब भरोसा नहीं करेगी. ललन सिंह दरभंगा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हुए थे. हालांकि उनके कार्यक्रम में संजय झा और फातमी गुट के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी की वजह से हंगामा खड़ा हो गया. पढ़ें पूरी खबर-

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
author img

By

Published : May 13, 2023, 3:34 PM IST

Updated : May 13, 2023, 5:31 PM IST

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

दरभंगा : कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान आया है. ललन सिंह ने कहा है कि जिस दौर से अभी देश गुजर रहा है उस परिस्थिति में कर्नाटक की जनता ने यह निर्णय लिया है. इस फैसले ने एक संदेश देने का काम किया है कि आनेवाले दिनों में जो बात बनाने वाले लोग हैं, जो धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग हैं, जो देश में समस्या के समाधान के बजाय विभेद फैलान चाहते हैं. साथ ही, जो महंगाई और बेरोजगारी से इतर जय बजरंगबली पर भरोसा करते हैं, ऐसे लोगों पर देश अब भरोसा नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result : कर्नाटक जीत के हीरो बने राहुल गांधी, सॉन्ग 'I'm unstoppable' में दिखा नेता का स्वैग

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से गया संदेश: दरअसल, यह बयान उन्होंने कार्यक्रता सम्मेलन में भाग लेने दरभंगा पहुंचने पर दिया है. इतना ही नहीं, ललन सिंह ने कहा की हम कर्नाटक की जनता का हम अभिनदंन करते हैं. कांग्रेस पार्टी जीत की ओर ही अग्रसर नहीं है. लगभग पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कर्नाटक की जनता ने जो निर्णय लिया है पूरे देश में ये संदेश देने का काम किया है कि आने वाले समय में जो बात बनाने वाले लोग हैं. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग हैं. जो देश की समस्या के बजाय समाज में विवाद पैदा करने वाले लोग हैं. उनके साथ कर्नाटक की जनता नहीं है.

''महंगाई, बेरोजगारी से हट कर जय बीजेपी बजरंगबली पर भरोसा करती है. उनलोगों पर अब आने वाले समय में जनता भरोसा नहीं करेगी. क्योंकि, धर्म को मानना कोई गलत बात नहीं है. मैं भी धर्म को मानता हूँ. लेकिन धर्म का प्रचार राजनीति इस्तेमाल ना करें. ये वही लोग करते हैं जो पिछले दस वर्ष में देश के विकास के लिए कुछ काम नहीं किया. हर चुनाव में तरह-तरह का धर्म के नाम पर भावना को भड़का कर वोट लेने का काम किया है.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह के कार्यक्रम में हंगामा: बताते चलें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जैसे ही कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे वैसे ही दरभंगा जदयू फिर से दो फाड़ दिखी. फातमी और संजय झा गुट के लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी "दरभंगा का सांसद कैसा हो" शुरू कर दी. जिसके बाद ललन सिंह के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हालांकि फातमी और संजय झा दोनों मंच से‌ कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील करते रहे. जिसके बाद भी समर्थक शांत नहीं हुए और ललन‌ सिंह कार्यकर्ताओं की हरकत से‌ नाराज होकर मंच से नीचे आकर कार्यकर्ताओं के बीच में जा कर बैठ गए.

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

दरभंगा : कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान आया है. ललन सिंह ने कहा है कि जिस दौर से अभी देश गुजर रहा है उस परिस्थिति में कर्नाटक की जनता ने यह निर्णय लिया है. इस फैसले ने एक संदेश देने का काम किया है कि आनेवाले दिनों में जो बात बनाने वाले लोग हैं, जो धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग हैं, जो देश में समस्या के समाधान के बजाय विभेद फैलान चाहते हैं. साथ ही, जो महंगाई और बेरोजगारी से इतर जय बजरंगबली पर भरोसा करते हैं, ऐसे लोगों पर देश अब भरोसा नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result : कर्नाटक जीत के हीरो बने राहुल गांधी, सॉन्ग 'I'm unstoppable' में दिखा नेता का स्वैग

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से गया संदेश: दरअसल, यह बयान उन्होंने कार्यक्रता सम्मेलन में भाग लेने दरभंगा पहुंचने पर दिया है. इतना ही नहीं, ललन सिंह ने कहा की हम कर्नाटक की जनता का हम अभिनदंन करते हैं. कांग्रेस पार्टी जीत की ओर ही अग्रसर नहीं है. लगभग पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कर्नाटक की जनता ने जो निर्णय लिया है पूरे देश में ये संदेश देने का काम किया है कि आने वाले समय में जो बात बनाने वाले लोग हैं. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग हैं. जो देश की समस्या के बजाय समाज में विवाद पैदा करने वाले लोग हैं. उनके साथ कर्नाटक की जनता नहीं है.

''महंगाई, बेरोजगारी से हट कर जय बीजेपी बजरंगबली पर भरोसा करती है. उनलोगों पर अब आने वाले समय में जनता भरोसा नहीं करेगी. क्योंकि, धर्म को मानना कोई गलत बात नहीं है. मैं भी धर्म को मानता हूँ. लेकिन धर्म का प्रचार राजनीति इस्तेमाल ना करें. ये वही लोग करते हैं जो पिछले दस वर्ष में देश के विकास के लिए कुछ काम नहीं किया. हर चुनाव में तरह-तरह का धर्म के नाम पर भावना को भड़का कर वोट लेने का काम किया है.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह के कार्यक्रम में हंगामा: बताते चलें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जैसे ही कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे वैसे ही दरभंगा जदयू फिर से दो फाड़ दिखी. फातमी और संजय झा गुट के लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी "दरभंगा का सांसद कैसा हो" शुरू कर दी. जिसके बाद ललन सिंह के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हालांकि फातमी और संजय झा दोनों मंच से‌ कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील करते रहे. जिसके बाद भी समर्थक शांत नहीं हुए और ललन‌ सिंह कार्यकर्ताओं की हरकत से‌ नाराज होकर मंच से नीचे आकर कार्यकर्ताओं के बीच में जा कर बैठ गए.

Last Updated : May 13, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.