दरभंगा: बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बहादुरपुर विधानसभा सीट से 2 हजार 815 मतों से जीत हासिल किया. आरजेडी उम्मीदवार रमेश कुमार चौधरी को हराया है. वहीं, मदन सहनी ने जीत का श्रेय बहादुरपुर के मतदाता, मालिक और अपने साथियों को देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में काम को ही महत्व दिया जाता है. इसीलिए हमलोगों को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है.
मतदाता मालिक और साथी साथ के बदौलत हुई जीतमदन सहनी ने मीडिया के माध्यम से एनडीए के सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा की उनकी दिन-रात की मेहनत ने आखिरकार रंग लाई. हमलोगों ने 10 विधानसभा में से 9 विधानसभा में जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि कई बार लगा कि हम लोग चुनाव के दौर में बाहर हो जाएंगे, लेकिन जो हमारे मतदाता मालिक और साथी साथ दिया, जिसके बदौलत जीत हुई.
विधानसभा का करुंगा चौमुखी विकासमदन सहनी ने कहा कि इससे पहले भी हम बहादुरपुर विधानसभा से कम अंतर से ही जीते थे, लेकिन काम हमने ढेर सारा किया. इस बार भी कम अंतर से जीते हैं, लेकिन बहुत सारे काम करने का इरादा है. काम करके हम दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बात हमने पहले ही कहा था कि हम 10 में से 10 सीटें दरभंगा जिला में जीतेंगे, लेकिन किसी कारण से 1 सीट नहीं जीत सके, लेकिन दरभंगा जिला का 9 सीट जीते हैं हम लोग की बड़ी जीत है.