ETV Bharat / state

नीतीश के विकास को मिला जीत- मदन सहनी - jdu candidate madan sahni won election

बहादुरपुर विधानसभा सीट से विजयी हुए मंत्री मदन सहनी ने जीत का श्रेय मतदाता मालिक और साथियों को दिया. उन्होंने कहा कि अधूरे काम को पूरा करुंगा.

bahadur seat
मदन सहनी
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 3:50 AM IST

दरभंगा: बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बहादुरपुर विधानसभा सीट से 2 हजार 815 मतों से जीत हासिल किया. आरजेडी उम्मीदवार रमेश कुमार चौधरी को हराया है. वहीं, मदन सहनी ने जीत का श्रेय बहादुरपुर के मतदाता, मालिक और अपने साथियों को देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में काम को ही महत्व दिया जाता है. इसीलिए हमलोगों को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है.

bahadur seat
मदन सहनी विजय
मतदाता मालिक और साथी साथ के बदौलत हुई जीतमदन सहनी ने मीडिया के माध्यम से एनडीए के सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा की उनकी दिन-रात की मेहनत ने आखिरकार रंग लाई. हमलोगों ने 10 विधानसभा में से 9 विधानसभा में जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि कई बार लगा कि हम लोग चुनाव के दौर में बाहर हो जाएंगे, लेकिन जो हमारे मतदाता मालिक और साथी साथ दिया, जिसके बदौलत जीत हुई.
देखें रिपोर्ट
विधानसभा का करुंगा चौमुखी विकासमदन सहनी ने कहा कि इससे पहले भी हम बहादुरपुर विधानसभा से कम अंतर से ही जीते थे, लेकिन काम हमने ढेर सारा किया. इस बार भी कम अंतर से जीते हैं, लेकिन बहुत सारे काम करने का इरादा है. काम करके हम दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बात हमने पहले ही कहा था कि हम 10 में से 10 सीटें दरभंगा जिला में जीतेंगे, लेकिन किसी कारण से 1 सीट नहीं जीत सके, लेकिन दरभंगा जिला का 9 सीट जीते हैं हम लोग की बड़ी जीत है.

दरभंगा: बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बहादुरपुर विधानसभा सीट से 2 हजार 815 मतों से जीत हासिल किया. आरजेडी उम्मीदवार रमेश कुमार चौधरी को हराया है. वहीं, मदन सहनी ने जीत का श्रेय बहादुरपुर के मतदाता, मालिक और अपने साथियों को देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में काम को ही महत्व दिया जाता है. इसीलिए हमलोगों को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है.

bahadur seat
मदन सहनी विजय
मतदाता मालिक और साथी साथ के बदौलत हुई जीतमदन सहनी ने मीडिया के माध्यम से एनडीए के सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा की उनकी दिन-रात की मेहनत ने आखिरकार रंग लाई. हमलोगों ने 10 विधानसभा में से 9 विधानसभा में जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि कई बार लगा कि हम लोग चुनाव के दौर में बाहर हो जाएंगे, लेकिन जो हमारे मतदाता मालिक और साथी साथ दिया, जिसके बदौलत जीत हुई.
देखें रिपोर्ट
विधानसभा का करुंगा चौमुखी विकासमदन सहनी ने कहा कि इससे पहले भी हम बहादुरपुर विधानसभा से कम अंतर से ही जीते थे, लेकिन काम हमने ढेर सारा किया. इस बार भी कम अंतर से जीते हैं, लेकिन बहुत सारे काम करने का इरादा है. काम करके हम दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बात हमने पहले ही कहा था कि हम 10 में से 10 सीटें दरभंगा जिला में जीतेंगे, लेकिन किसी कारण से 1 सीट नहीं जीत सके, लेकिन दरभंगा जिला का 9 सीट जीते हैं हम लोग की बड़ी जीत है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.