दरभंगा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav ) बिहार भ्रमण कार्यक्रम के तहत रविवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता जताई और कहा कि बिहार में भू-माफिया, शराब माफिया और बालू माफियाओं का राज कायम हो गया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे अपराध पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा है.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव को जान का डर! कहा- 'ये माफिया हमें भी मार डालेंगे.. कुछ दिनों में श्मशान चले जाएंगे'
बता दें कि हाल ही में दरभंगा जिले के मब्बी ओपी इलाके में शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस अबतक हत्या के पीछे का कारण पता नहीं कर सकी है. वहीं उन्होंने कहा कि आज वेलोग पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद किए हैं और आगे भी उनकी पार्टी पीड़ित परिवार की मदद करेगी.
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने यूपी चुनाव को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए प्रधानमंत्री कहते हैं कि वे नमक खिलाए हैं, इसीलिए उन्हें वोट दें. पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री को एक पल भी रहने का अधिकार नहीं है. चार चरण के चुनाव में बीजेपी का कहीं अता पता नहीं है. उन्होंने कहा कि 40 लाख टन कोयला गुजरात से गायब हो गया. लेकिन इनलोगों पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है. वोट लेने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं.
जाप सुप्रीमों ने कहा कि उन्हें अगर राम रहीम से वोट लेना पड़ेगा तो वो खुद को गोली मार लेंगे, लेकिन ऐसे लोगों से वोट नहीं लेंगे. राम रहीम जैसे लोगों की जगह फांसी है, ना कि जेड प्लस की सुरक्षा. ये काम बीजेपी ही कर सकती है. उन्होंने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाए जाने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार इतने कमजोर नहीं हुए हैं. वे लोकतंत्र में जीवंत विचारों के साथ हमेशा कुछ ना कुछ प्रयास करके राजनीतिक करने का काम करते हैं. वे लोकतंत्र के चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से जाएंगे ना कि राष्ट्रपति के स्टूलमेंट बन जाएंगे.
पप्पू यादव ने कहा कि राष्ट्रपति से डेमोक्रेसी का कितना लेना देना है? नीतीश कुमार जैसे व्यक्ति के लिए स्टूलमेंट पद नहीं है. वह पूर्ण रुप से स्वतंत्र अभिव्यक्ति के विचारों के धनी हैं. सभी राज्यों के नेता प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान हुए है. इसीलिए, जो बिहार देश का निर्माण करता है. ऐसे में वे उम्मीद करते हैं कि 14 करोड़ के हिस्से में प्रधानमंत्री की कुर्सी आए. चाहे प्रधानमंत्री नीतीश बने या फिर कोई और बने.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP