दरभंगा: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार हर कदम उठा रही है. इसी कड़ी में दरभंगा से बिहारशरीफ (नालंदा) गए 13 जमातियों की जांच की जा रही है. ये सभी 13 लोग 13 मार्च को दरभंगा से बिहारशरीफ तबलीगी मरकज की जमात में शामिल होने गए थे. इनके साथ मधुबनी के 9 लोग भी शामिल थे.
पुलिस मुख्यालय ने दरभंगा एसएसपी को इन सभी लोगों की सूची, मोबाइल नंबर और पता उपलब्ध कराते हुए ये जानकारी भेजी है. पुलिस मुख्यालय ने इन सभी का पता लगाकर इन्हें क्वरंटीन करने का निर्देश दिया है.
एसएसपी ने दिए विशेष निर्देश
दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद सभी संबंधित थानाध्यक्षों को इन व्यक्तियों की पहचान कर इन्हें क्वारंटीन कराने में सहयोग देने को कहा है. ये लोग कहां-कहां गए थे इसकी भी पड़ताल करने का निर्देश दिया है. पूछताछ के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा किट में रहने को कहा गया है.
प्रशासन है काफी सतर्क
निर्देश के बाद लहेरियासराय थाना क्षेत्र के 4 जमातियों ने अपनी जांच कराई है. ये सभी स्वस्थ हैं. दो लोगों का सत्यापन अभी बाकी है. जिले से बिहारशरीफ गए जमातियों में सिमरी थाना क्षेत्र से 2, बिरौल, बहेड़ी, अलीनगर, विश्वविद्यालय, सदर और बिशनपुर थाना क्षेत्र से एक-एक लोग शामिल हैं. 15 मार्च को ये सभी लोग दरभंगा लौट आए थे. बता दें कि बिहार शरीफ में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय और जिला पुलिस काफी चौकस है.