दरभंगा: विश्व विरासत दिवस पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में संमारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक निधि 'इंटेक' और विवि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. जिसमें विवि के कुलपति प्रो. एसके सिंह ने कहा कि दरभंगा की धरोहरों के संरक्षण लिये हेरिटेज सेल का गठन किया जायेगा.
धरोहरों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
कार्यक्रम में महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय के दीर्घा और तकनीकी सहायक चंद्र प्रकाश ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दरभंगा की धरोहरों से लोगों को परिचित कराया. इंटेक दरभंगा चैप्टर के संयोजक डॉ. एनके अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को धरोहरों के प्रति जागरूक करना है. इंटेक की ओर से दरभंगा राज की धरोहरों की सूची बनायी जा रही है. यह सूची सरकार को सौंपी जायेगी. विवि जिस हेरिटेज सेल का गठन करेगा इंटेक उसके साथ मिल कर धरोहरों के संरक्षण का काम करेगी.
ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण जरूरी
बता दें कि दरभंगा ऐतिहासिक दृष्टि से काफी समृद्ध माना जाता है. यहां दरभंगा राजा के महल, राज किला, महत्वपूर्ण भवन समेत कई धरोहरें हैं. इनमें से कई नष्ट होने के कगार पर है. इनका संरक्षण करना बहुत ही जरूरी है.