दरभंगा: बीती रात हुई तेज बारिश ने जिले के जीवन को बुरी तरह बाधित कर दिया है. आवगमन पूरी तरह ठप है. जगह-जगह हुए जलजमाव के कारण लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में भी बारिश के कारण व्यवस्था चरमरा गई है. अस्पताल परिसर में भारी जल जमाव हो गया है.
तेज बारिश से हुए जल जमाव के कारण अस्पताल झील में तब्दील हो गया है. डीएमसीएच के मेडिसिन, ओपीडी, इमरजेंसी, अधीक्षक कार्यालय सहित प्राचार्य कार्यालय में पानी भर गया है. इस कारण चिकित्सक, अस्पताल कर्मी और मरीज के साथ-साथ उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोग मजबूरी में गंदे पानी के बीच से आने-जाने को मजबूर हैं.
'स्वस्थ होने के बजाए और बीमार हो जाऐंगे मरीज'
अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजन ने बताया कि डॉक्टर ने मरीज को जांच लिखा है. जांच के लिए वो गंदे पार को पार कर जाने को विवश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नालों का पानी भी सड़क पर बह रहा है. जो अन्य बीमारियों को न्यौता देता है. मरीज यहां ठीक होने की बजाए और बीमार पड़ जाएंगे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
हर बारिश के बाद होता है यही हाल
जल जमाव के कारण यहां कार्यरत नर्स और कर्मियों को भी काफी परेशानी हो रही है. वहां मौजूद नर्स ने बताया कि वह बीते 40 सालों से डीएमसीएच में काम कर रही हैं. हर बारिश के बाद हाल यही हो जाता है. बावजूद इसके कोई तैयारी नहीं की जाती है. बीती रात हुई तेज बारिश के कारण पूरा इलाका जलमग्न हो गया है.
जल्द सामान्य हो जाएंगे हालात- अस्पताल अधीक्षक
इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि एक-दो दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे. जहां संभव हो रहा है, वहां मोटर से पानी निकलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आउटडोर के जल निकासी में समस्या यह हो रही है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का जो भवन बन रहा है, उसके सामने नाले को ठीक किया जा रहा है. जिस कारण वहां नाला बंद है जिस वजह से उस तरफ से पानी का निकासी नहीं हो रहा है.