दरभंगा: केंद्र सरकार की पंचायत स्तर पर बड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए योजना की बनाई गई है. इसके तहत सदर प्रखंड की वासुदेवपुर पंचायत के कोनहान गांव में आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत मंगलवार को हुई. इसका उद्घाटन दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने किया.
संजय सरावगी ने कहा कि दूर-दराज के इलाकों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की सरकार की कोशिश रही है. इसी के तहत केंद्र सरकार की योजना से वासुदेवपुर पंचायत के सनहान गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत हो रही है. नगर विधायक ने कहा कि फिलहाल इस सेंटर पर ओपीडी सेवा और प्रसूती वार्ड की सुविधा मिलेगी.
'सभी दवाएं मुहैया कराई जाएंगी'
नगर विधायक ने कहा कि इस सेंटर पर प्रखंड के पीएचसी पर उपलब्ध रहने वाली सभी दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं. यहां पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों और जीएनएम की तैनाती की गई है. आनेवाले दिनों में इसे बेहतर अस्पताल का स्वरूप दिया जाएगा और कई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. वहीं, इस मौके पर सिविल सर्जन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.