दरभंगाः जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ पंचायत अंतर्गत एक गांव में बीते दिनों दिल्ली से आए युवक की इलाज के अभाव में मौत हो गई थी. मृत्यु के बाद कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम ने उसका सैंपल लेकर जांच किया था. जिसमें उसे पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया था और उसके संपर्क में आए परिवार सहित अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. जिसके बाद गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है.
दिल्ली से आए युवक की इलाज के अभाव में मौत
दरअसल गांव को सील करने के बाद लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. ऐसे में मृतक के परिजनों ने स्थानीय मुखिया से घर में राशन खत्म हो जाने की बात करते हुए राशन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है. जिसके बाद स्थानीय मुखिया राजीव चौधरी ने मृतक के परिजनों को सूखा राशन उपलब्ध कराया. स्थानीय मुखिया ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए मांग की कि पूरे गांव के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए. वहीं जो सैंपल लिए गए हैं, उन सभी की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रकाशित की जाए.
मृतक के परिजनों को मुखिया ने उपलब्ध कराया सूखा राशन
स्थानीय मुखिया ने ये भी बताया कि मृतक के घर में जो 11 व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन हैं. उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है. उसके परिजनों की ओर से मैसेज भेजा गया कि हमारे घर में राशन खत्म हो चुका है. ऐसी स्थिति में अपनी तरफ से उस परिवार के लिए सूखा राशन जैसे चावल, दाल, नमक, हल्दी इत्यादि सामग्रियों को लेकर दे रहे हैं. वहीं सरकार से इस पीड़ित परिवार को मदद देने की मांग करते हैं.