दरभंगा: लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी हैं. दरभंगा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर की जीत लगभग तय मानी जा रही है. हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. लेकिन, बीजेपी कार्यकर्ता लगातार जीत के जश्न में डूबे हैं
दोनों नेताओं में इतने वोट का फर्क
जिले से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर को 5 लाख 86 हजार 374 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, उनके खिलाफ लड़ रहे महागठबंधन उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को 3 लाख 70 हजार 152 मत मिले हैं. इस तरह गोपाल जी अब्दुल बारी सिद्दीकी से 2 लाख 69 हजार 222 मतों से आगे चल रहे हैं.
जीत का जश्न शुरू
ईवीएम से जीत की घोषणा के बाद से मतगणना केन्द्र पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ता भारत माता की जय का नारा लगाकर जश्न मना रहे हैं और एक- दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
स्थानीय निवासी पहुंचेगा संसद
गोपाल जी ठाकुर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित एनडीए के सभी नेताओं को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार स्थानीय सांसद गोपाल जी के रूप में संसद जा रहा है. उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि यह पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी संसद में भेजने का काम की है.