दरभंगाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और रेलवे से संबंधित स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को जीका वायरस (Zika virus) बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ऐसे वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ओवैसी जैसे लोग देश का दूसरा विभाजन करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः संसद की स्थायी समिति के सदस्यों ने पटना जंक्शन का किया निरीक्षण
'असदुद्दीन ओवैसी जीका वायरस का दूसरा रूप हैं. ये लोग देश का विभाजन करना चाहते हैं, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे. मोदी सरकार ने हर प्रकार के वायरस का टीका बना लिया है और अब किसी भी तरह के वायरस से निपटा जा सकता है'- राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि ओवैसी जैसे लोग देश का विभाजन करना चाहते हैं. लेकिन अब देश का दूसरा विभाजन नहीं हो सकता है क्योंकि मोदी सरकार ऐसे वायरस को खत्म करने के लिए टीका तैयार कर चुकी है.
इससे पहले मोतिहारी में भी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वी चंपारण के सांसद ने कहा कि जिस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में नरेंद्र मोदी का टीका कारगर साबित हुआ है. जिसका लोहा दुनिया मान रही है. उसी प्रकार यूपी चुनाव में आए ओवैसी वायरस के खिलाफ मोदी के अल्पसंख्यक मोर्चा का टीका काम करेगा. उन्होंने कहा कि सभी धर्म और समुदाय के लोग एक बार फिर देश को नहीं बंटने देंगे.
बता दें कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हाल के दिनों में केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर कई बार निशाना साधा है. ओवैसी ने हाल ही में कहा था कि बिहार सरकार बैक डोर से एनआरसी-सीएए लागू करना चाहती है. दरअसल पटना हाईकोर्ट ने बिहार में घुसपैठियों को चिन्हित करने और डिटेंशन सेंटर बनाए जाने का जो आदेश दिया था. उसी को लेकर बिहार सरकार ने राज्य में घुसपैठियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की है. असदुद्दीन ओवैसी ने इसी को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी नेता इन पर हमला बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव की मांग पर विचार करेगी सरकार- Dy. CM रेणु देवी
उधर यूपी चुनाव में भी एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एंट्री कर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में हलचल पैदा कर दी है. यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एआईएमआईएम दोनों ही अपने-अपने तरीके से अल्पसंख्यक वोटरों को लुभाने में लगे हैं और लगातार दोनों पार्टियां एक दूसरे पर बायनबाजी करने में जुटी हैं.