दरभंगाः बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह रविवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने दरभंगा के पूर्व सांसद सह टीएमसी नेता कीर्ति आजाद से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस में आने का न्योता भी दिया. जिसके बाद से मिथिलांचल की राजनीति गलियारों में सरगर्मी काफी बढ़ गई.
ये भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'BJP को सत्ता से हटाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी कांग्रेस देगी'.. अखिलेश सिंह
कृति आजाद को कांग्रेस में आने का न्योता: वहीं,बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कृति आजाद हमारे पुराने मित्र हैं. हम इन्हें न्योता देने आए हैं. आप फिर से कांग्रेस में आइये और बिहार में कांग्रेस को जिंदा करके काम कीजिये. इनके पिता भागवत झा आजाद बिहार के मुख्यमंत्री रहे है, ये लोग तो हमसे ज्यादा पुराने कांग्रेसी हैं.
"बिहार में बड़े कांग्रेस के नेता रहे हैं ये लोग. इन लोगों का कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार से पुराना संबंध रहा है. हम चाहते हैं कि कीर्ति आजाद कांग्रेस में आये और मिलजुल काम किया जाएगा. हम कृति आजाद को न्योता देने आए हैं"- अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिहार कांग्रेस
'हम तो शुरू से कांग्रेसी रहे हैं' : वहीं, कीर्ति आजाद ने कहा कि हम तो शुरू से कांग्रेसी रहे हैं. हमारी पृष्ठभूमि ही कांग्रेस की रही है. मेरे पिताजी मुख्यमंत्री रहे है. जहां तक नाता है, नैतिकता के रूप में हम क्रिकेट भी खेले या जीवन मे कुछ भी किया वो कांग्रेस के समय मे ही किया. वो तो परिस्थिति कुछ ऐसी हुई को मुझे भारतीय जनता पार्टी में जाना पड़ा. फिर तो बीच में कांग्रेस आ ही गये थे.
"अभी भी देखिए तो हम कांग्रेस में ही हैं, बस उसका नाम तृणमूल कांग्रेस है. अखिलेश सिंह का बड़प्पन, मैं उनको धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस में आने के लिए कहा. हमने इस बात को लेकर उनका आभार प्रकट किया कि आप ने मुझे इस काबिल समझा कि हम एक बार फिर कांग्रेस में वापस लौटें और चुनाव लड़ें"- कीर्ति आजाद, पूर्व सांसद सह TMC नेता