दरभंगा: बिहार के दरभंगा शहर के लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में दुर्लभ फूलों-पौधों और कैक्टस की दुनिया सजी है. नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी (North Bihar Horticulture Society) की 29वीं पुष्प प्रदर्शनी का शनिवार को दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा, विधान पार्षद अर्जुन सहनी और हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. यह पुष्प प्रदर्शनी शनिवार और रविवार यानी 25 और 26 दिसंबर तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी.
यह भी पढ़ें - मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र है माता सीता पर मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में ढाई सौ प्रकार के फूलों पौधों और कैक्टस को प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों की पर्यावरण पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इस पुष्प प्रदर्शनी में आकर्षक पौधों को किंग ऑफ द शो, क्वीन ऑफ द शो, प्रिंसेस ऑफ द शो और प्रिंस ऑफ द शो का पुरस्कार दिया जाएगा. प्रदर्शनी को देखने के लिए दरभंगा समेत आसपास के कई जिलों के लोग पहुंच रहे हैं.
स्थानीय ऋतिका ने कहा कि उसे यहां आकर काफी खुशी मिल रही है. यहां कई तरह के फूल पौधे देखने को मिल रहे हैं. उसने कहा कि यहां से यह सीख मिल रही है कि हम सारे लोग अपने आसपास पेड़-पौधे लगाएं और पर्यावरण को शुद्ध बनाएं. वहीं, स्थानीय शेफाली पाठक ने कहा कि वे 2 साल के बाद इस पुष्प प्रदर्शनी में आई हैं. इसके पहले वे हर साल यहां फूलों-पौधों की दुनिया देखने आती रही हैं. उन्हें यहां आना काफी अच्छा लगता है. यहां आकर काफी सुकून मिलता है. उन्होंने कहा कि यहां से हमें यही सीख मिलती है कि हम सभी लोग पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध रखें.
स्थानीय आयुर्वेदाचार्य सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि ग्रीन एनवायरमेंट के लिए यह एक बहुत ही अच्छी पहल है जो दरभंगा शहर में पिछले कई साल से देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस पुष्प प्रदर्शनी में मेडिसिनल प्लांट्स की कमी खल रही है. उन्होंने कहा कि कई मेडिसिनल प्लांट्स ऐसे होते हैं जो अपने आसपास के वातावरण में भरपूर ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं. आजकल कोरोना की बार-बार लहर आ रही है जिसमें ऑक्सीजन की कमी हो रही है. इसलिए पुष्प प्रदर्शनी में मेडिसिनल प्लांट्स को प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि लोग इससे प्रेरणा लेकर अपने घरों में ऐसे पौधों को लगाएं.
वहीं, प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि जो लोग अपने घरों और छतों पर पौधे लगाते हैं, उन्होंने आज इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है जिसे देखकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और प्रदूषण मुक्त रखने में ऐसे लोग काफी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने आसपास के कचरे से कंपोस्ट खाद बनाते हैं और फिर उसका इन इन पौधों में इस्तेमाल करते हैं. इससे शहर को साफ-सुथरा रखने में काफी मदद मिल रही है.
यह भी पढ़ें - आरा में खादी मेला सह प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़, 2 दिनों में 10 लाख की बिक्री
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP