ETV Bharat / state

दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव, आवागमन बाधित

दरभंगा के अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे प्रखंड में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. वहीं, मुख्य सड़क से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर दो फीट पानी बह रहा है.

बाढ़ का कहर
बाढ़ का कहर
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 5:28 PM IST

दरभंगा: बिहार में लगातार हो रही बारिश (Monsoon in Bihar) से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियों के उफान (Rivers in Spate) से डरे लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. वहीं बिहार के दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायतों के करीब 50 गांवों में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ के त्रासदी से पलायन शुरू

अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से प्रखंड में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. वहीं, मुख्य सड़क से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर दो फीट पानी बह रहा है. जलस्तर में बढ़ोतरी की यही स्थिति रही तो दो-तीन दिन में प्रखंड परिसर में भी बाढ़ का बसेरा हो जायेगा. इन सब के बाद भी अंचल स्तर पर अभी तक विस्थापित लोगों को किसी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव, तटबंध में कटाव से दहशत से ग्रामीण

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से प्रखंड मुख्यालय के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि जाते हैं. फिर भी इस सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं जा सका. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ कैलाश चौधरी ने बताया कि बाढ़ का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जल्द ही जरुरतमंदों को सरकार की ओर से मिलने वाली आवश्यक सहायता मुहैया करा दी जाएगी.

बाढ़ की पीड़ा से आहत जदयू जिला सचिव रामनरेश यादव, माले जिला सचिव बैद्यनाथ सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ने डीएम से पूरे प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए आपदा राहत सामग्री जल्द मुहैया कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बिहार में नदियों का जलस्तर घटा दहशत नहीं, कटाव से अपना आशियाना तोड़ रहे ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक बिहार में डेढ़ दर्जन जिलों में हर साल बाढ़ से तबाही होती है. इस साल भी बाढ़ से तबाही शुरू है. इस बार जून महीने में ही नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. अभी 2 से 3 महीने तक बिहार के एक बड़े हिस्से में लोग बाढ़ की समस्या से प्रभावित रहेंगे.

दरभंगा: बिहार में लगातार हो रही बारिश (Monsoon in Bihar) से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियों के उफान (Rivers in Spate) से डरे लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. वहीं बिहार के दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायतों के करीब 50 गांवों में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ के त्रासदी से पलायन शुरू

अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से प्रखंड में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. वहीं, मुख्य सड़क से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर दो फीट पानी बह रहा है. जलस्तर में बढ़ोतरी की यही स्थिति रही तो दो-तीन दिन में प्रखंड परिसर में भी बाढ़ का बसेरा हो जायेगा. इन सब के बाद भी अंचल स्तर पर अभी तक विस्थापित लोगों को किसी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव, तटबंध में कटाव से दहशत से ग्रामीण

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से प्रखंड मुख्यालय के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि जाते हैं. फिर भी इस सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं जा सका. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ कैलाश चौधरी ने बताया कि बाढ़ का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जल्द ही जरुरतमंदों को सरकार की ओर से मिलने वाली आवश्यक सहायता मुहैया करा दी जाएगी.

बाढ़ की पीड़ा से आहत जदयू जिला सचिव रामनरेश यादव, माले जिला सचिव बैद्यनाथ सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ने डीएम से पूरे प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए आपदा राहत सामग्री जल्द मुहैया कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बिहार में नदियों का जलस्तर घटा दहशत नहीं, कटाव से अपना आशियाना तोड़ रहे ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक बिहार में डेढ़ दर्जन जिलों में हर साल बाढ़ से तबाही होती है. इस साल भी बाढ़ से तबाही शुरू है. इस बार जून महीने में ही नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. अभी 2 से 3 महीने तक बिहार के एक बड़े हिस्से में लोग बाढ़ की समस्या से प्रभावित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.