दरभंगा: जिले के नदियों के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. थलवाड़ा और हायाघाट के बीच बागमती नदी पर बने रेल पुल पर बाढ़ के पानी के बढ़ते दबाव के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पहले से ठप था. अब बाढ़ का पानी पटरी तक पहुंच गया है.
'रेल ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी'
दरअसल दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट और थलवाड़ा के बीच मुंडा पुल संख्या 16 के पास जलस्तर इतना बढ़ गया है कि बाढ़ का पानी अब पटरी को छूने लगा है. इलाके के लोग गांव में पानी घुसने पर रेल पटरियों पर शरण लिया करते थे. ऐसे में पटरी पर पानी आ जाने के लोगों की चिंता बढ़ गई है.
![रेल पटरी पर चढ़ा बाढ़ का पानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8351672_314_8351672_1596955865758.png)
पहले से ठप है परिचालन
रेल सहायक इंजिनियर दिलीप कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि रेल पुल पर पहले से ही बाढ़ का पानी का दबाव था. लेकिन अब रेल की पटरी पर भी पानी आ गया है. जिसका समय समय पर निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा की सावधानी के तौर पर पुल के दोनों ओर मिट्टी की बोरी से बैरिकेडिंग की गई है.