ETV Bharat / state

Bihar Flood : कुशेश्वरस्थान और कीरतपुर के दर्जनों गांवों में घुसा पानी, कमला-कोसी नदी उफान पर

कमला और कोसी नदी उफान पर है. इस कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि से दरभंगा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिले के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में बाढ़
दरभंगा में बाढ़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 11:04 PM IST

दरभंगा में बाढ़

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बाढ़ का कहर जारी है. नेपाल की तराई क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद वहां से छोड़े गए पानी के कारण कमला-कोसी के साथ ही अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इसका असर कुशेश्वरस्थान पूर्वी और कीरतपुर प्रखंड के निचले इलाके में देखने को मिल रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों का सड़क संपर्क मुख्यालय से टूट गया है और आवागमन का एकमात्र साधन नाव रह गया है.

ये भी पढ़ें : Darbhanga Flood : कमला नदी में उफान.. दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे, पलायन को मजबूर लोग

निचले इलाकों में भर रहा पानी : निचले इलाकों में पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसको लेकर सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन किया जा रहा है. इस बाबात स्थानीय पंकज कुमार ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण निचले हिस्सों में पड़ने वाले घर और खेतों में लगे पशुओं का चारा डूब गया है. इस कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

" पशुओं के चारा के लिए काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है. तब जाकर मवेशियों का चारा मिलता है. पिछले चार-पांच दिनों से इसी प्रकार स्थिति बनी हुई है. हालांकि आज नदी के जलस्तर में थोड़ी कमी देखने को मिली है. बाढ़ के कारण फिलहाल हमलोग बांध पर शरण लिए हुए हैंं".- पंकज कुमार, स्थानीय

कलमा-कोसी नदी का बढ़ा है जलस्तर वहीं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से कलमा-कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चमी तटबंध के बीच में बसे 3 से 4 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसके कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है. प्रभावित लोगों के बीच अंचलाधिकारी के माध्यम से राहत कार्य पहुंचने की तैयारी में लगे हुए हैं.

"बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां ना हो. इसको देखते हुए सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन किया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी लोग अलर्ट मोड़ पर है".- किशोर कुमार,बीडीओ, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड

दरभंगा में बाढ़

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बाढ़ का कहर जारी है. नेपाल की तराई क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद वहां से छोड़े गए पानी के कारण कमला-कोसी के साथ ही अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इसका असर कुशेश्वरस्थान पूर्वी और कीरतपुर प्रखंड के निचले इलाके में देखने को मिल रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों का सड़क संपर्क मुख्यालय से टूट गया है और आवागमन का एकमात्र साधन नाव रह गया है.

ये भी पढ़ें : Darbhanga Flood : कमला नदी में उफान.. दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे, पलायन को मजबूर लोग

निचले इलाकों में भर रहा पानी : निचले इलाकों में पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसको लेकर सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन किया जा रहा है. इस बाबात स्थानीय पंकज कुमार ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण निचले हिस्सों में पड़ने वाले घर और खेतों में लगे पशुओं का चारा डूब गया है. इस कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

" पशुओं के चारा के लिए काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है. तब जाकर मवेशियों का चारा मिलता है. पिछले चार-पांच दिनों से इसी प्रकार स्थिति बनी हुई है. हालांकि आज नदी के जलस्तर में थोड़ी कमी देखने को मिली है. बाढ़ के कारण फिलहाल हमलोग बांध पर शरण लिए हुए हैंं".- पंकज कुमार, स्थानीय

कलमा-कोसी नदी का बढ़ा है जलस्तर वहीं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से कलमा-कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चमी तटबंध के बीच में बसे 3 से 4 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसके कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है. प्रभावित लोगों के बीच अंचलाधिकारी के माध्यम से राहत कार्य पहुंचने की तैयारी में लगे हुए हैं.

"बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां ना हो. इसको देखते हुए सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन किया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी लोग अलर्ट मोड़ पर है".- किशोर कुमार,बीडीओ, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.