ETV Bharat / state

दरभंगा: 24 घंटे में पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ पांच अपराधियों की गिरफ्तारी - दरभंगा में अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा पेट्रोल पंप लूट मामले में पुलिस ने 5 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से 4 देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि स्पीडी ट्रायल करा कर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी.

petrol pump robbery case
petrol pump robbery case
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:55 PM IST

दरभंगा: जाले थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ब्रह्मपुर स्थित पेट्रोल पम्प लूट की घटना का दरभंगा पुलिस ने 24 घंटों के अंदर उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 4 देसी पिस्टल, 11 जिन्दा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल सहित 10 मोबाइल सेट को बरामद किया है. वहीं घटना में शामिल दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.


हथियार के साथ गिरफ्तार
बता दें बीते शुक्रवार की संध्या जाले थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर में एक पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार चार अपराधी द्वारा लूट करने की कोशिश की गई और फायरिंग भी की गई थी. जहां पेट्रोल पंप के मालिक और स्टाफ की साहस और बहादुरी के कारण भाग रहे अपराधियों का पीछा कर के एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गयी. घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसने कांड का उद्भेदन कर अपराध में शामिल चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

darbhanga
अधिकारी के पास से बरामद हथियार
"पूछताछ में यह बात सामने आई कि पेट्रोल पंप मालिक के नजदीकी सुधाकर भारद्वाज के द्वारा ही इस घटना के लिए अपराधियों को लाइनअप किया गया था. सुधाकर अनवर और उसके साथियों के साथ लगातार संपर्क में था. सुधाकर के द्वारा ही अनवर को बताया गया था कि पेट्रोल पंप मालिक की गिट्टी की दुकान है. जिसके सेल का पैसा प्रत्येक दिन शाम को पेट्रोल पंप पर लाया जाता है. अगर शाम के बाद पेट्रोल पंप पर लूट की जाए तो 5 लाख के करीब रुपये मिल सकते हैं"- बाबूराम, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा की इस प्रकार तैयारी करें छात्र, रिवीजन करना भी जरूरी

स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांड के स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा. स्पीडी ट्रायल करा कर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी. इस कांड के उद्भेदन और बरामदगी में शामिल नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, जाले, कमतौल, सिंघवारा, सिमरी थाना अध्यक्ष और तकनीकी शाखा के लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए अनुशंसा पुलिस मुख्यालय बिहार पटना को भेजा जा रहा है.

दरभंगा: जाले थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ब्रह्मपुर स्थित पेट्रोल पम्प लूट की घटना का दरभंगा पुलिस ने 24 घंटों के अंदर उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 4 देसी पिस्टल, 11 जिन्दा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल सहित 10 मोबाइल सेट को बरामद किया है. वहीं घटना में शामिल दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.


हथियार के साथ गिरफ्तार
बता दें बीते शुक्रवार की संध्या जाले थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर में एक पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार चार अपराधी द्वारा लूट करने की कोशिश की गई और फायरिंग भी की गई थी. जहां पेट्रोल पंप के मालिक और स्टाफ की साहस और बहादुरी के कारण भाग रहे अपराधियों का पीछा कर के एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गयी. घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसने कांड का उद्भेदन कर अपराध में शामिल चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

darbhanga
अधिकारी के पास से बरामद हथियार
"पूछताछ में यह बात सामने आई कि पेट्रोल पंप मालिक के नजदीकी सुधाकर भारद्वाज के द्वारा ही इस घटना के लिए अपराधियों को लाइनअप किया गया था. सुधाकर अनवर और उसके साथियों के साथ लगातार संपर्क में था. सुधाकर के द्वारा ही अनवर को बताया गया था कि पेट्रोल पंप मालिक की गिट्टी की दुकान है. जिसके सेल का पैसा प्रत्येक दिन शाम को पेट्रोल पंप पर लाया जाता है. अगर शाम के बाद पेट्रोल पंप पर लूट की जाए तो 5 लाख के करीब रुपये मिल सकते हैं"- बाबूराम, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा की इस प्रकार तैयारी करें छात्र, रिवीजन करना भी जरूरी

स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांड के स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा. स्पीडी ट्रायल करा कर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी. इस कांड के उद्भेदन और बरामदगी में शामिल नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, जाले, कमतौल, सिंघवारा, सिमरी थाना अध्यक्ष और तकनीकी शाखा के लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए अनुशंसा पुलिस मुख्यालय बिहार पटना को भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.