दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में जमीन विवाद को लेकर बाहर से 50-60 की संख्या में आए अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. जमीन कब्जा करने की नीयत से आए अपराधियों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए जमकर ईंट-पत्थर चलाया. इसके बाद कई राउंड फायरिंग भी की गई.
इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने भाग रहे 2 अपराधियोंं को पकड़ लिया. बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया. बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में मीडिया को जानकारी देने से इनकार कर दिया.
जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी
ग्रामीण गंगाराम चौधरी ने बताया कि वे गांव के चौक पर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. इसी बीच पता चला कि गांव में जमीन विवाद को लेकर अपराधी पहुंचे हैं और वे गोलीबारी कर रहे हैं. इसी बीच कुछ अपराधी भागते हुए निकल रहे थे. उनमें से दो अपराधियों को उन लोगों ने धर-दबोचा.
'जान मारने की धमकी'
वहीं, पीड़ित पक्ष के हरेराम चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ उनकी जमीन का विवाद चल रहा है. इस विवाद में उनके पक्ष में जमीन के सभी कागजात हैं, लेकिन विपक्षी उन्हें जान मारने की धमकी देता है. वे लोग अपने परिवार के साथ जमशेदपुर में रहते हैं. इसी विवाद के कारण पिछले कई महीनों से गांव में रह रहे हैं. उस व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा करने के लिए बाहर से 50-60 अपराधियों को बुला कर गांव में ईंट-पत्थर बरसाए और गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी सीओ से लेकर डीएम-एसपी और डीजीपी तक को दी गई है.