दरभंगा: जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुक्रवार को केवटी सीएचसी में आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल द्वारा दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह प्रचार वाहन प्रखंड के विभिन्न भागों में घूम-घूम कर लोगों जागरूक करने का काम करेंगे.
3 महीने तक चलेगा कार्यक्रम
इस मौके पर एमओआईसी डॉ लाल ने बताया की परिवार नियोजन पखवाड़ा 14 जनवरी से 31 मार्च तक मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आमलोगों की जागरुकता के लिए महीने में 10 दिन प्रचार प्रसार किया जाएगा. उन्होंने सरकार द्वारा परिवार नियोजन के लिए दी जा रही विभिन्न तरह की सहूलियत और आर्थिक सहायता आदि की विस्तार से चर्चा की और उपस्थित लोगों को इसका भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी.
यह भी पढ़े: कटिहार: परिवार नियोजन को बढ़ावा देने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, जागरुकता रथ को किया गया रवाना
कई स्वास्थ्य अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार, बीसीएम प्रमोद कुमार, परामर्शी राजनारायण मिश्र, यूनिसेफ के गणेश आचार्य, डब्ल्यूएचओ के चंदन कुमार, केयर इंडिया के साकेत गौतम और दया कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.