दरभंगा: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में वामदलों ने बिहार बंद किया है. इसका असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर जयनगर से पटना जाने वाली कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
लहेरियासराय स्टेशन पर चक्का जाम
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन जारी है. इसके विरोध में वामदलों ने आज बिहार बंद किया. इसी क्रम में भाकपा माले के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर जयनगर-पटना कमला गंगा इंटरसिटी का चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
भाकपा माले नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश में सीएए और एनआरसी जैसे बिल को लाकर देश को बांटने का काम कर रही है. इसके चलते आज पूरा देश जल रहा है. आम लोग सड़क पर उतरकर इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, सरकार पर इस विरोध का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. सरकार अगर इस बिल को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.