ETV Bharat / state

दरभंगाः थाईलैंड में बजा मिथिलांचल की बेटी का डंका, 'भारत गौरव पुरस्कार' हासिल कर बढ़ाया बिहार का मान - शिक्षा जगत में बेहतरीन काम के लिए उपाधि

भारत गौरव पुरस्कार और डॉक्टर ऑफ एजुकेशन से सम्मानित होने वाली डॉ. मधुरिमा बिहार और झारखंड से एकमात्र प्रतिभागी रहीं. मधुरमा सिन्हा ने बताया कि पांच लाख लोगों पर सर्वे करने के बाद यह पुरस्कार दिया जाता है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:30 AM IST

दरभंगाः जिसेस एंड मेरी एकेडमी की प्राचार्या डॉ. मधुरिमा सिन्हा को थाईलैंड में 'भारत गौरव पुरस्कार और डॉक्टर ऑफ एजुकेशन' से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार शिक्षा जगत और सामाजिक क्षेत्रों में उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री से मिला. वापसी पर स्कूल की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.

शिक्षा जगत में बेहतरीन काम के लिए मिली उपाधि
भारत गौरव पुरस्कार और डॉक्टर ऑफ एजुकेशन से सम्मानित होने वाली डॉ. मधुरिमा बिहार और झारखंड से एकमात्र प्रतिभागी रहीं. मधुरमा सिन्हा ने बताया कि पांच लाख लोगों पर सर्वे करके यह पुरस्कार दिया जाता है. उन्होंने बताया कि भारत से अलग-अलग फील्ड में 12 लोगों को पुरस्कृत किया गया है. जिसमें पहला नंबर एजुकेशन का था.

थाईलैंड में बजा मिथिलांचल की बेटी का डंका

12 फील्ड के एक्सपर्ट्स को मिला अवार्ड
मधुरमा सिन्हा ने कहा कि थाईलैंड के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर से सम्मानित होना उनके और देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार का मतलब मोटिवेशन होता है. जिससे हम और बेहतर काम कर सकें. उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपने पति, विद्यालय, परिवार और तमाम शुभचिंतकों को दिया.

दरभंगाः जिसेस एंड मेरी एकेडमी की प्राचार्या डॉ. मधुरिमा सिन्हा को थाईलैंड में 'भारत गौरव पुरस्कार और डॉक्टर ऑफ एजुकेशन' से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार शिक्षा जगत और सामाजिक क्षेत्रों में उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री से मिला. वापसी पर स्कूल की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.

शिक्षा जगत में बेहतरीन काम के लिए मिली उपाधि
भारत गौरव पुरस्कार और डॉक्टर ऑफ एजुकेशन से सम्मानित होने वाली डॉ. मधुरिमा बिहार और झारखंड से एकमात्र प्रतिभागी रहीं. मधुरमा सिन्हा ने बताया कि पांच लाख लोगों पर सर्वे करके यह पुरस्कार दिया जाता है. उन्होंने बताया कि भारत से अलग-अलग फील्ड में 12 लोगों को पुरस्कृत किया गया है. जिसमें पहला नंबर एजुकेशन का था.

थाईलैंड में बजा मिथिलांचल की बेटी का डंका

12 फील्ड के एक्सपर्ट्स को मिला अवार्ड
मधुरमा सिन्हा ने कहा कि थाईलैंड के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर से सम्मानित होना उनके और देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार का मतलब मोटिवेशन होता है. जिससे हम और बेहतर काम कर सकें. उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपने पति, विद्यालय, परिवार और तमाम शुभचिंतकों को दिया.

Intro:शिक्षा जगत एवं सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों को देखते हुए जिसेस एण्ड मेरी एकेडमी की प्राचार्या डा. मधुरिमा सिन्हा को बैकॉक की धरती पर थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री द्वारा "भारत गौरव पुरस्कार एवं डाक्टर ऑफ एजुकेशन" की उपाधि से 1 फरवरी को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान प्राप्त करने वाली बिहार एवं झारखंड राज्य से एकमात्र प्रतिभागी रही। उनके स्वदेश वापसी पर आज स्कूल परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।Body:शिक्षा जगत में बेहतरीन कार्य के लिए मिला डाक्टर ऑफ एजुकेशन की उपाधि

वही भारत गौरव से सम्मानित होकर लौटी मधुरमा सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए कही कि हमने उन लोगों से पूछा कि आप लोग कैसे इसका सर्वे करते हैं। तो उनलोगों ने कहा कि हमलोग पांच लाख लोगों निकालते हैं सर्वे, तब जाकर हम लोग यह पुरस्कार देते हैं। वही उन्होंने कहा की हमें "भारत गौरव पुरस्कार एवं डाक्टर ऑफ एजुकेशन" अवार्ड मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 12 लोगों को चयनित किया गया था। जिसमें पहला नंबर एजुकेशन का था और पहला नंबर का पुरस्कार मुझे मिला। Conclusion:थाईलैंड डिप्टी प्राइम मिनिस्टर से मिला भारत गौरव पुरस्कार

वहीं मधुरमा सिन्हा ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे वहां के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर के द्वारा दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि पुरस्कार का मतलब होता है मोटिवेशन, कि आप इससे भी बेहतर काम कर सके और कोशिश हमारी रहेगी मैं इस से भी बेहतर काम करूं। साथ ही उन्होंने कहा की इसमें 12 फील्ड के एक्सपोर्ट थे, उनके बीच में सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात है और जिन से मिला वह बड़ी बात है क्योंकि मेरे देश का नाम तो आया। वही उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपने पति, विद्यालय परिवार और तमाम शुभचिंतकों को दिया।

Byte -------------

डॉ मधुरमा सिन्हा, प्राचार्य जिसेस एण्ड मेरी एकेडमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.