ETV Bharat / state

दरभंगा: कोविड केयर सेन्टर की जाँच को लेकर जिलाधिकारी ने रवाना किया पदाधिकारी की टीम - कोविड केयर सेंटर की जांच को लेकर टीम रवाना

दरभंगा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्थ करने को लेकर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां कोविड केयर सेंटर की जांच को लेकर पदाधिकारियों की टीम बनाकर रवाना किया.

मीटिंग करते जिलाधिकारी
मीटिंग करते जिलाधिकारी
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:03 PM IST

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिले के प्रखण्डों में बनाये गये कोविड केयर सेन्टर एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बैठक की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखण्डों में बनाये गये कोविड केयर सेन्टर की स्थिति को दुरुस्त करना आवश्यक है. इसलिए प्रत्येक कोविड केयर सेन्टर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए की गयी व्यवस्था की जाँच की जाए.

इसे भी पढ़े: गया के जेपीएन अस्पताल में संसाधनों का टोटा, सिर्फ मरीजों को किया जा रहा रेफर
व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर की जा रही जांच
वहीं कोविड केअर सेंटर की जांच के लिए निम्न प्रकार से पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार को बिरौल और गौड़ाबौराम, वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक कुमार को जाले एवं सिंहवाड़ा, वरीय उप समाहर्त्ता पुष्पिता झा को सदर पीएचसी, वरीय उप समाहर्त्ता कंचन झा को मनीगाछी एवं तारडीह, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल को किरतपुर एवं घनश्यामपुर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर को बहादुरपुर एवं बहेड़ी, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल को सतीघाट एवं कुशेश्वरस्थान, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को केवटी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को हनुमाननगर एवं हायाघाट पीएचसी स्थित कोविड केअर सेंटर भेजा गया है.

इसे भी पढ़े: पटना के खाजेकलां शवदाहगृह में मशीन खराब, परिजनों ने काटा बवाल

हायाघाट एवं बेनीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल हटाने का निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने सिविल सर्जन को हायाघाट एवं बेनीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल हटाने के लिए संचिका उपस्थापित करने के निर्देश दिये. साथ ही बहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सफाई करने वाले आउटसोर्स एजेंसी से कारण पृच्छा करने के निर्देश दिये. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत किये जा रहे कोविड टेस्टिंग की स्थिति क्या है. कितने एन्टीजन और कितने आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट किये जा रहे हैं. टीकाकरण पंचायतवार रोस्टर बनाकर किया गया है या नहीं, इसके अलावा उपलब्ध कराये गये टीका का शत्-प्रतिशत इस्तेमाल हुआ है या नहीं. इन सभी चीजों की जानकारी उन्होंने ली.

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिले के प्रखण्डों में बनाये गये कोविड केयर सेन्टर एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बैठक की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखण्डों में बनाये गये कोविड केयर सेन्टर की स्थिति को दुरुस्त करना आवश्यक है. इसलिए प्रत्येक कोविड केयर सेन्टर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए की गयी व्यवस्था की जाँच की जाए.

इसे भी पढ़े: गया के जेपीएन अस्पताल में संसाधनों का टोटा, सिर्फ मरीजों को किया जा रहा रेफर
व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर की जा रही जांच
वहीं कोविड केअर सेंटर की जांच के लिए निम्न प्रकार से पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार को बिरौल और गौड़ाबौराम, वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक कुमार को जाले एवं सिंहवाड़ा, वरीय उप समाहर्त्ता पुष्पिता झा को सदर पीएचसी, वरीय उप समाहर्त्ता कंचन झा को मनीगाछी एवं तारडीह, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल को किरतपुर एवं घनश्यामपुर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर को बहादुरपुर एवं बहेड़ी, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल को सतीघाट एवं कुशेश्वरस्थान, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को केवटी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को हनुमाननगर एवं हायाघाट पीएचसी स्थित कोविड केअर सेंटर भेजा गया है.

इसे भी पढ़े: पटना के खाजेकलां शवदाहगृह में मशीन खराब, परिजनों ने काटा बवाल

हायाघाट एवं बेनीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल हटाने का निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने सिविल सर्जन को हायाघाट एवं बेनीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल हटाने के लिए संचिका उपस्थापित करने के निर्देश दिये. साथ ही बहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सफाई करने वाले आउटसोर्स एजेंसी से कारण पृच्छा करने के निर्देश दिये. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत किये जा रहे कोविड टेस्टिंग की स्थिति क्या है. कितने एन्टीजन और कितने आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट किये जा रहे हैं. टीकाकरण पंचायतवार रोस्टर बनाकर किया गया है या नहीं, इसके अलावा उपलब्ध कराये गये टीका का शत्-प्रतिशत इस्तेमाल हुआ है या नहीं. इन सभी चीजों की जानकारी उन्होंने ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.