दरभंगा: समाहरणालय के अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में खाद्यान्न आपूर्ति की को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के दौरान राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने बताया कि दिसंबर में 99.25 और जनवरी माह में 95 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है. शेष बचे खाद्यान्न की आपूर्ति इसी माह में 25 जनवरी तक कर दिया जायेगा.
समीक्षा में पाया गया कि निर्गत एसआईओ के बदले खाद्यान्न आपूर्ति की गति धीमी है, जबकि 1479 एसआईओ निर्गत किया जा चुका है. इसके लिए संबंधित ट्रांसपोर्ट एजेंसी को अतिरिक्त 15 गाड़ियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. हायाघाट के एजीएम के अनुपस्थिति रहने पर उनका एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए कारण की समीक्षा गई है. वहीं, डीएम ने सभी एजीएम को राउंड दी क्लॉक गोदाम पर उपस्थित रहकर खाद्यान्न डीलरों तक भेजवाने के निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद लालू से मिलेगा परिवार, दोनों बेटों के साथ राबड़ी पहुंचीं रांची
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में किरासन तेल का वितरण स-समय किया जा रहा है. गैस वेंडर उपभोक्ता को गैस सिलेंडर देते समय मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि जांच में कमी पाए जाने पर सदर अनुमंडल के तीन दुकानों और बिरौल के दो दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है और पांच दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी और आपूर्ति विभाग की ओर से लगभग 80 दुकानों का निरीक्षण किया गया. जिले में खाद्यान्न आपूर्ति की स्थिति बेहतर है.